(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर योगी सरकार पर संपत्तियों को कुर्क करने और ढहाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को अंबेडकरनगर जिले में माफिया खान मुबारक व उसके करीबियों के मकानों पर पुलिस का बुल्डोजर चला। खान मुबारक के हंसवर बाजार व उसके साथी परवेज के घर को प्रशासन ने ढहा दिया। इसकी वजह से अब इलाके से माफिया का डर कम होने लगा है।
अपराध से जुटाई कई करोड़ की संपत्ति
माफिया खान मुबारक जिले से लेकर प्रदेश भर में आतंक का पर्याय बना हुआ था। लूट, हत्या व अपहरण के जरिए खान मुबारक ने कई करोड़ की संपत्ति जुटा ली। हंसवर व अलीगंज थाना इलाकों में कई जगहों पर मुबारक द्वारा जमीन कब्जा कर उस पर मकान व मार्केट बना लिया गया।