मध्य प्रदेश: कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में मचा घमासान, AAP प्रदेश अध्‍यक्ष रानी ने कसा तंज

# National

(www.arya-tv.com) मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में मचे घमासान और इस्तीफों की झड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होते ही पार्टी में सिर फुटव्वल की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी पहले से ही कई गुटों में बंटी हुई थी, क्षत्रपों का पार्टी में बोलबाला था, लेकिन अब टिकट बंटवारे के बाद ये लड़ाई छोटे स्तर पर भी शुरू हो गई और गुटबाजी नजर आ रही है।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि अपनी पहली लिस्ट के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी और पुराने चेहरों पर दांव लगाकर कांग्रेस चुनाव से पहले ही अपनी आधी लड़ाई हार चुकी है। अब मुकाबला केवल आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच रह गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बगावत ही उसे चुनाव हराएगी।

रानी अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की लिस्ट में परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं के भाई, भतीजे, बेटे, बेटियों को टिकट बांटकर कांग्रेस ने अपने मेहनती कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह और बेटे जयवर्धन सिंह को टिकट दिया गया।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद के भांजे को मेहगांव और समधन चंदा सिंह गौर को टिकट दिया गया। कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया और अरुण यादव के भाई सचिन यादव को भी टिकट मिला है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद के कारण ही आम कार्यकर्ता कांग्रेस में जुड़ने से कतराता है।

आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में ही पार्टी में घमासान मच गया है। दूसरी लिस्ट आने के बाद तो पार्टी लड़ाई से बाहर ही हो जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवारवाद के कारण आलोचनाओं झेलने वाली पार्टी इतने पर भी सबक नहीं लेती और पार्टी के नेता अपने रिश्तेदारों को बढ़ाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में जनता परिवारवाद को नकारेगी और जन प्रिय और जनता के बीच रहने वाले नेताओं को चुनेगी।