नवरात्रि में बाजारों पर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, 400 करोड़ के कारोबार का अनुमान

Agra Zone Business

(www.arya-tv.com) आगरा में नौ दिन तक चलने वाले शक्ति पर्व नवरात्रि में बाजार पर लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी। शारदीय नवरात्रि के साथ शुरू हो रहे फेस्टिवल सीजन में बाजार में धनवर्षा की शुरुआत गुरुवार से ही होने लगी। सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट के साथ कपड़ा, किराना आदि व्यापारियों को पितृपक्ष के बाद बाजार में बूम आने की उम्मीद है। 

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक नवरात्रि के दौरान शहर में 400 करोड़ रुपये तक कारोबार हो सकता है, जिसमें बड़ी भागेदारी सराफा, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की रहेगी। बाजरों में भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। कारोबारियों ने ग्राहकों के लिए नए ऑफर दे रहे है।

ऑटो मोबाइल में बूम, वेटिंग में गाड़ियां
पितृपक्ष के 15 दिन तक इंतजार के बाद सबसे ज्यादा रौनक ऑटोमोबाइल सेक्टर में आने वाली है। कोरोना काल से पहले की तरह बाजार में उछाल पहले ही आ चुका है। 

ऑटोमोबाइल एसोसिएशन आगरा की अध्यक्ष डॉ. रंजना बंसल ने बताया कि कारों की मांग ज्यादा है और आपूर्ति कम है। वेटिंग होने के कारण लोग नवरात्रि में बुकिंग कराएंगे। इस बार 100 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। दिल्ली एनसीआर में बड़े ट्रकों की एंट्री में परेशानी के कारण छोटे वाहनों की मांग बढ़ी है, जिस वजह से यहां सप्लाई कम है। 

नवरात्रि में चमकेगा सोना और हीरा
नवरात्रि में सोने चांदी और हीरे के आभूषणों को खरीदने का मौका है। सराफा कारोबारियों को उम्मीद है कि बीते साल से इस साल कारोबार बेहतर होगा। नवरात्रि में 150 करोड़ तक सोने, हीरे के आभूषणों की बिक्री संभव है। 

तनिष्क शोरूम संचालक अनुराग बंसल ने बताया कि कोरोना के कारण दो साल से नए डिजाइन और कलेक्शन की कमी महसूस हो रही थी, लेकिन कंपनियों ने नवरात्र से शुरू हो रहे फेस्टिवल सीजन के लिए ग्राहकों को लुभाने की जबरदस्त तैयारी की है। छूट के साथ डिजाइन, कलेक्शन लॉन्च किए हैं। जिससे ग्राहक आकर्षित हो सके।

इलेक्ट्रॉनिक्स में नए उत्पादों की धूम
नवरात्रि में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की बिक्री शुरू हो रही है जो दिवाली तक बरकरार रहेगी। इनमें एलईडी, फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन और माइक्रोवेब की मांग ज्यादा रहने की उम्मीद है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी विनय मित्तल के मुताबिक एलईडी टीवी में नई तकनीक हर साल आती है, जो ग्राहकों को लुभा रही है। टीवी के साथ ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन का बाजार बढ़ रहा है। नवरात्रि में छोटे घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण अच्छे बिकेंगे। वहीं कंप्यूटर और लैपटॉप बाजार भी रफ्तार पकड़ेगा। नवरात्रि में 50 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। 

अपने घर को सजाने संवारने में जुटेंगे
कोरोना काल के बाद पटरी पर लौट रही अर्थव्यवस्था के बीच रियल एस्टेट भी तेजी पर है। अपने घर का सपना पूरा करने के लिए नए प्रोजेक्ट में बुकिंग शुरू हो रही है तो अपने पुराने घर को संवारने, सजाने के लिए नवरात्र से शुरूआत हो रही है, जो दिवाली से ऐन पहले तक चलेगी। इसमें लोहा, सीमेंट, इंटीरियर डेकोरेशन, पेंट कारोबार में तेजी की उम्मीद है। 

लोहामंडी के सरिया व्यापारी दिनेश अग्रवाल के मुताबिक सप्ताह भर में कंपनियों ने 6 हजार रुपये प्रति टन के दाम बढ़ाए हैं। पेंट कारोबारी मुरारी लाल गोयल को उम्मीद है कि इस बार कारोबार 100 करोड़ रुपये के आसपास होगा।