- लखनऊ के विख्यात योग गुरु एवं लोकबंधु नर्सिंग ऑफिसर पं नवीन “योग शिरोमणि- सम्मान 2025” से हुए सम्मानित
(www.arya-tv.com)लखनऊ मे केसरबाग़ स्थित गांधीभवन ऑडिटोरियम मे ऋषिकुल योगपीठ के तत्वावधान मे योग और आयुर्वेद का राष्ट्रीय महासम्मेलन किया गया जिसमें लोकबंधु नर्सिंग ऑफिसर, पतंजलि योग समिति मे युवा प्रभारी एवं ऋषिकुल योगपीठ के स्टेट कोर्डिनेटर योगाचार्य पं नवीन को योग, आयुर्वेद और चिकित्सा के क्षेत्र मे किये गये सराहनीय कार्य के लिए योग शिरोमणि सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पं नवीन को योग के क्षेत्र मे लगातार 15 वर्षो से समर्पित रूप से कार्य करने तथा आम जनमानस मे योग के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदान किया गया ।
देश-विदेश मे ख्याति प्राप्त योगाचार्य पं नवीन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते है। योग सम्मान समारोह मे ऋषिकुल योगपीठ के संस्थापक देवनाथ शुक्ला, नेशनल कोर्डिनेटर अजय सिंह, नेचुरोपैथी चिकित्सक डा. शिखा गुप्ता, ऋषिकुल योगपीठ के यू.पी. सेक्रेटरी अजीत कुमार, जवाइंट सेक्रेटरी सुरेश वर्मा, जवाइंट सेक्रेटरी सोनू रावत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।