बेसिक शिक्षा विभाग में हुए बड़े पैमाने पर तबादले:गुरुवार देर शाम जारी हुई सूची, ट्रांसफर लिस्ट तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश भी जारी

Lucknow

(www.arya-tv.vom)  यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग में गुरुवार देर शाम बड़े पैमाने पर फेरबदल किए गए हैं। कई जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ताओं के तबादले किए गए। यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

इन्हें मिली यहां पर तैनाती

राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत संगीता सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कन्नौज के पद पर तैनात किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर सतीश कुमार को अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा के पद की जिम्मेदारी दी गई है। मध्यान भोजन प्राधिकरण लखनऊ में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात देवेंद्र कुमार पांडेय अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात दीपिका चतुर्वेदी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय कुमार सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संभल के पद पर तैनात किया गया था. उनके स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है।

दिनेश कुमार को मिला बीएसए संत कबीर नगर का चार्ज

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात के वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संत कबीर नगर के पद पर भेजा गया है। शिक्षा निदेशक बेसिक के शिविर कार्यालय से संबद्ध वीरपाल सिंह को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर भेजा गया है।

शिक्षा निदेशक बेसिक के शिविर कार्यालय से संबंध अमित कुमार सिंह को सहायक उप निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। शिक्षा निदेशक बेसिक के शिविर कार्यालय से संबद्ध डीके शर्मा को वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात के पद पर तैनात किया गया है। सिद्धार्थनगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह को अब उप सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है।

जय प्रताप सिंह बने गोंडा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

राकेश श्रीवास्तव को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनाती दी गई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ता जय प्रताप सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा के पद पर तैनात किया गया है।