लखनऊ दक्षिण जिले की एवं प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री राजेश उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से दुर्गावाहिनी प्रशिक्षण वर्ग, बजरंगदल प्रशिक्षण वर्ग, परिषद कार्यकर्ता वर्ग एवं अन्य कार्यक्रमों की रूप रेखा पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही संगठन के कार्यों को बेहर बनाने के लिए चर्चा की गयी। बैठक में अध्यक्ष उमेश, जिला मंत्री रामू, विशेष संपर्क प्रमुख रजनीश, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, राजेश बाला, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप,हर्ष सिं भदौरिया एवं अन्य प्रखंड के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
