लखनऊ के स्कूल के खुलने का समय बदला, यह है दिशा निर्देश

Education Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) राजधानी के सभी बोर्ड के स्कूलों में क्लास 9 से 12वीं तक का संचालन सोमवार से एक पाली में शुरू हो गया । स्कूलों में सुबह दस बजे से तीन बजे तक पांच घटें की क्लास लगेगी। सोमवार को कहीं क्लास हुई तो कहीं परीक्षाएं। सभी स्कूलों ने पेरेंट्स को इस संबंध में दिशा निर्देश भी भेज दिए हैं।

डीआईओएस डॉ मुकेश कुमार ने जिले के सभी हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों के प्रिंसिपल को एक शिफ्ट में विद्यालय संचालित करने का निर्देश दिया है। अभी तक राजधानी में स्कूलों का संचालन तीन-तीन घंटों के शिफ्टों में किया जाता था। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रेसीडेंट अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन नई व्यवस्था के अनुसार किया गया है।

इसके तहत एक क्लास में अगर 40 विद्यार्थी हैं तो इनको 20-20 के दो सेक्शन में बांटा गया है। दो सेक्शन के विद्यार्थी को अगल-अगल रूम में बैठाया गया है। यानी अगर किसी क्लास में चार सेक्शन हैं तो उस क्लास में आठ सेक्शन बनाएं जाएंगे,ल। जिससे एक क्लास में कम से कम 20 और अधिकतम 25 विद्यार्थी ही कोरोना गाइडलाइन के तहत दूरी के अनुसार बैठेंगे।