लखनऊ-प्रयागराज रोड पर डिवाइडर से टकराई कार

Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली जिले मेंबुधवार की रात लखनऊ-प्रयागराज रोड पर हुए सड़क हादसे में ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र सिंह समेत दो की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ। जिसे जिला अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र सिंह की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी का कहना है कि वे आधे घंटे में लौटने को बोल रहे थे, लेकिन क्या पता था अब कभी लौटकर नही आएंगे।

दो दोस्तों के साथ निकले थे ग्राम पंचायत अधिकारी

शहर के कल्लू का पुरवा के रहने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सरेनी ब्लॉक में तैनात थे। बुधवार की रात वे गांव के रहने वाले हरि शंकर उर्फ छोटू और एक अन्य के साथ घर से बाहर निकले थे। धर्मेंद्र सिंह खुद कार चला रहे थे। अभी वो लखनऊ-प्रयागराज रोड पर इसौर नाले के पास पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार कार पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में धर्मेंद्र सिंह और हरिशंकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

परिवार में पसरा मातम
हादसे की सूचना जैसे ही रात में घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी हेमलता का रो रो कर बुरा हाल है। रो-रो कर यही कह रही हैं कि मुझसे कह कर गए थे कि अभी मैं आधे घंटे में आ रहा हूं। हमें क्या पता था कि अब वह कभी नहीं आएंगे। पुत्री स्वाति दहाड़ मार कर रो रही है कि पापा मुझसे कह कर गए थे कि अभी थोड़ी देर में घर वापस आ जाऊंगा। मुझे यह नहीं पता था कि पापा अब कभी नहीं आएंगे, नहीं तो जाने न देती।