अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का लखनऊ के KGMU में हुआ अबॉर्शन, DNA टेस्ट के लिए लिया गया भ्रूण का सैंपल

Uncategorized

(www.arya-tv.com) लखनऊ. अयोध्या गैंगरेप की शिकार गर्भवती किशोरी का लखनऊ के केजीएमयू में मंगलवार शाम अबॉर्शन करवा दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की हालत स्थिर हैं. डीएनए टेस्ट के लिएभ्रूण का सैंपल भी लिया गया है कि आरोपी की पहचान हो सके. डॉक्टर्स ने बताया कि परिवार की सहमति और पीड़िता की सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया गया.

बता दें कि रेप पीड़िता 12 हफ्ते की गर्भवती थी. उसे रविवार को ही अयोध्या महिला जिला अस्पताल से लखनऊ के केजीएमयू के क़्वीन मेरी वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अबॉर्शन के लिए परिवार से सहमति मिलने और डॉक्टरों की सलाह पर उसका गर्भपात करवाया गया. किशोरी फ़िलहाल स्वस्थ है. पुलिस ने भी इस मामले में दोषी को सजा दिलवाने के लिए डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लिया है. हालांकि पुलिस की तरफ से इस बाबत कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

आरोपी सपा नेता के खिलाफ जारी है एक्शन
गौरतलब है कि अयोध्या में समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी सपा नेता मोईद खान और उसके नौकर राजू खान पर आरोप है कि दोनों ने किशोरी के साथ लंबे वक्त तक शारीरिक शोषण किया. इसका पता तब चला जब उसके पेट में दर्द हुआ. परिजनों ने जब डॉक्टरों को दिखाया तो उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं. इसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया. बच्ची के साथ गैंगरेप और आरोपी के सपा नेता होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया. सरकार और जिला प्रशासन एक्शन में आया और भदरसा के नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसके नौकर राजू खान को गिरफ्तार कर लिया गया. इतना ही नहीं जिला प्रशासन ने मोईद खान के खिलाफ बुलडोजर एक्शन भी शुरू कर दिया है.