वाराणसी में जिपं सदस्य के पर्चा दाखिले को लंबी लाइन

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) जिला पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए एलटी कालेज परिसर में लंबी लाइन लगी रही। तल्ख गर्मी और तेज धूप के बाद भी उम्मीदवार नामांकन के लिए डटे हुए हैं। आधी आबादी भी लोकतंत्र का हिस्सा बनने को बेताब है। खास तौर पर पिछड़ा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके पीछे मुख्य वजह जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होना है।

नामांकन के लिए उत्साह का आलम यह कि विकासखंड काशी विद्यापीठ के वार्ड नम्बर तीन से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही पूनम मौर्या जब अपने 106 वर्षीय प्रस्तावक के साथ नामांकन करने आईं तो लोगो में कौतूहल की स्थिति रही। प्रस्तावक के रूप में मिसिरपुर निवासी 106 वर्षीय द्वारिका पटेल रहे। नामांकन पत्र पर उन्होंने हस्ताक्षर किए। वहीं अन्‍य प्रत्‍याशियों में भी काफी उत्‍साह बना रहा।

एलटी कालेज में इसकी चर्चा रही। कुछ यही हाल ब्लाकों पर भी नामांकन को लेकर है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य का नॉमांकन सभी ब्लाकों पर जारी है। कोरोना के संक्रमण की जानकारी सभी को है लेकिन बहुतायत मास्क नहीं पहन रहे हैं। भीड़ की वजह से शारीरिक दूरी का अनुपालन दरकिनार है। हजार से अधिक अब तक नॉमांकन हो चुके हैं। जबकि नामांकन का आखिरी दिन गुरुवार निर्धारित है। इसके बाद नॉमांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है।