लॉकडाउन 4.0 के मिले संकेत, 17 मई के बाद कैसा होगा देश

# ## National

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन 4.0 के संकेत दे दिए हैं। 17 मई को लॉकडाउन 3.0 की अवधि खत्म हो रही है। मंगलवार को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन 4.0 के संकेत दिए हैं। पीएम के मुताबिक, नया लॉकडाउन नए नियमों वाला होगा, जो कि राज्यों के सुझाव के अनुसार तय किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नए नियमों की जानकारी विस्तारपूर्वक 18 मई से पहले दे दी जाएगी। सभी राज्य सरकारों को पंद्रह मई तक केंद्र सरकार को सुझाव देने हैं, जिसके बाद नए लॉकडाउन के नियमों को तय किया जाएगा।

संबोधन में पीएम मोदी ने क्या कहा?

मंगलवार शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लॉकडाउन 4.0 नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा। राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, इससे जुड़ी जानकारी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी।

पीएम मोदी ने बोले, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि नियमों का पालन करते हुए हम कोरोना वायरस से लड़ेंगे भी और आगे भी बढ़ेंगे।’

सख्त हो सकता है लॉकडाउन 4.0 

• ग्रीन ज़ोन में कुछ अधिक छूट दी जा सकती है.

• आर्थिक गतिविधियों को लेकर राज्य सरकारें फैसला ले सकती हैं.

• ज़ोन को तय करने का अधिकार राज्य सरकारों को मिल सकता है.

• कई राज्यों ने अभी दिन में छूट दी है, तो शाम को सात बजे के बाद सख्त कर्फ्यू लागू किया है, इस तरह का नियम आ सकता है.

• दफ्तरों को चालू किया जा सकता है, लेकिन सीमित ही स्टाफ के साथ.

• जिस तरह अभी सीमित तरीके से भारतीय रेल सेवा शुरू हुई है, उस तरह विमान सेवा शुरू हो सकती है जो ग्रीन ज़ोन में कार्यरत रहेगी.