LIVE Update:आगरा में कोरोना के संक्रमितों में इजाफा

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में फिर इजाफा हुआ है। दो और संक्रमितों की पुष्टि के बाद अब जिले में आंकड़ा 630 पर पहुंच चुका है। शाम तक अभी और संदिग्‍धों की रिपोर्ट आनी है। इसके बाद ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। वहीं इससे पूर्व रविवार की तरह सोमवार का दिन भी आगरा के लिए अच्‍छी खबर लेकर नहीं आया था।

सुबह जहां 15 मामलों की पुष्टि के बाद आंकड़ा 612 पर पहुंच गया था, वहीं रात होते होते 16 और नये संक्रमितों की पुष्टि हो गई। प्रशासन के लिए सब्‍जी विक्रेता और हेल्‍थ वर्कर बड़ी चुनौती बन चुके हैं। प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाते हुए अब हॉटस्‍पॉट की संख्‍या 39 से बढ़ाकर 44 कर दी है। जिलाधिकारी पीएन सिंह के अनुसार रविवार को 2 नये मामलों की पुष्टि हुई है। लोगों से अपील है कि स्थिति की गंभीरता को समझें और घर में ही रहें।

मौजूदा हालातों को देखते हुए आगरा में दुकानें खोलने की कोई भी छूट नहीं दी गई है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिले में बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बीते दिनों में जिस तरह से मरीजों का आंकड़ा और विवरण सामने आया है, उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ताजनगरी में चेन बन चुकी है। उसको देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार सुविधाओं का भी विस्‍तार किया जा रहा है।

मोती कुंज लोहामंडी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद पडोस में रहने वाले प्रोविजनल स्टोर संचालक और गेंहू का थोक का काम करने वाले दो सगे भाईयों के परिवार के 12 सदस्यों को अग्रवन, वाटरवक्र्स में क्वारंटाइन किया गया। यहां 17 दिन तक क्वारंटाइन में रखा गया। प्रोविजनल स्टोर संचालक ने बताया कि 17 दिन में एक भी बार जांच नहीं की गई, क्वारंटाइन सेंटर में कोई इंतजाम नहीं थे, शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हुआ।

इसके बाद हंगामा भी किया गया, जिले के अन्य क्वारंटाइन सेंटर में भी हंगामा हुआ। इसके बाद क्वारंटाइन सेंटर में लोगों की जांच कराई गई। 28 अप्रैल को अग्रवन में सैंपल लिए गए, यहां से सभी को घर भेज दिया गया। इसमें से मोतीकुंज लोहामंडी निवासी 45 साल के प्रोविजनल स्टोर संचालक, उनकी 43 साल की पत्नी, उनके 40 साल के भाई, उनकी पत्नी के साथ ही परिवार के 14, 11 और 14 साल के बेटे और 18 साल की बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को हिंदुस्तान कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

वहीं, एडी हेल्थ कार्यालय, कैलाशपुरी में 53 साल के सिकंदरा निवासी कर्मचारी संविदा पर कार्यरत हैं। वे हर रोज कार्यालय आ रहे थे, इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आइ है। इसके बाद कार्यालय को सैनेटाइज कराया जा रहा है। डायलिसिस कराने के लिए चित्रा टॉकीज क्षेत्र की 40 साल की महिला मरीज ने अपने सैंपल दिए थे, 45 साल की ईदगाह निवासी गुर्दा रोगी ने भी जांच कराई थी। इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

खंदौली क्षेत्र के हसनपुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद 32 लोगों की जांच कराई गई। इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब इसमें से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की 15 दिन बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, श्री पारस हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इन्हें क्वारंटाइन में दो हॉस्पिटलों में रखा गया। 15 दिन बाद जांच कराई गई। इसमें से आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव है।