(www.arya-tv.com) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। इसके साथ ही कंपनी का शेयर सात महीने के टॉप पर पहुंच गया। बीएसई पर कारोबार के दौरान इसमें 4.5 फीसदी तेजी रही और यह 690 रुपये पर पहुंच गया। कीमत में तेजी के साथ-साथ इसके वॉल्यूम में भी भारी उछाल देखने को मिला।
कंपनी का शेयर 27 जनवरी, 2023 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रहे है। आज की तेजी के साथ ही कंपनी का शेयर अपने 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर से 30 परसेंट उछल चुका है। 29 मार्च को यह 530.20 रुपये स्तर क चला गया था। इसका उच्चतम स्तर 918.95 रुपये है जो इसने पिछले साल 20 दिसंबर को छुआ था।
एलआईसी के शेयरों में पिछले तीन महीनों में 14 फीसदी से अधिक तेजी आई है। हालांकि इस साल की बात करें तो यह लगभग फ्लैट चल रहा है जबकि पिछले एक साल में इससे केवल पांच परसेंट रिटर्न दिया है। एलआईसी के टॉप मैनेजमेंट ने ज्यादा प्रॉफिटेबल प्रॉडक्ट्स बेचने पर फोकस बनाने की बात कही है।
जून तिमाही में कंपनी ने दो नॉन-पार प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए। एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2023 में जो कदम उठाए थे उनका नतीजा अब दिखने लगा है। उन्होंने 917 रुपये के टारगेट के साथ एलआईसी का शेयर खरीदने की सलाह दी है।
वेलस्पन के शेयर बेचे
इस बीच एलआईसी ने पिछले दस महीने में वेलस्पन कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी में 2.05 फीसदी की कटौती की है। एलआईसी ने मंगलवार को शेयर मार्केट को बताया कि उसने वेलस्पन ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी 7.252% से घटाकर 5.202% कर दी है। 10 नवंबर, 2022 से चार सितंबर, 2023 के दौरान एलआईसी के 53,62,088 इक्विटी शेयर बेचे हैं। इस साल वेलस्पन के शेयरों में 45 परसेंट तेजी आई है। पिछले तीन महीने में यह 27 परसेंट और एक साल में 36 परसेंट उछला है।