पक्षी विहार से लापता हुआ सारस:अखिलेश बोले-भाजपा सरकार तलाश करे

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) अमेठी से रायबरेली के पक्षी विहार में लाकर छोड़ा गया सारस लापता हो चुका है। वह पक्षी विहार में नजर नहीं आ रहा है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि संभवत: वह पक्षियों के साथ उड़ गया है। उधर, सारस के लापता होने के मामले पर अखिलेश ने वन विभाग और सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार सुबह दो ट्वीट किए। इसमें कहा कि सारस को अमेठी से जबरदस्ती लाया गया था। पक्षी के प्रति ऐसी लापरवाही गंभीर है। भाजपा सरकार तत्काल सारस खोजे, नहीं तो पूरी दुनिया के पक्षी-प्रेमी आंदोलन करेंगे।

अमेठी के आरिफ का दोस्त सारस अब उससे जुदा हो गया है। जो दोस्त हमेशा साथ रहते थे अब उनके बीच सीमाओं की दूरी आ चुकी है। वजह है वन विभाग की गाइडलाइन। वन विभाग का कहना है, सारस के अनुसार आरिफ के घर का वातावरण ठीक नहीं है। यही वजह है कि मंगलवार को उसको आरिफ के घर से लाकर रायबरेली के पक्षी विहार में छोड़ दिया गया। लेकिन

फिलहाल, इन सबके बीच एक खूबसूरत दोस्ती का सफर खत्म हो गया है। अब आरिफ-सारस न साथ में खाएंगे, न साथ में घूमेंगे और न ही साथ में खेलेंगे। कुछ दिन पहले आरिफ जिन चीजों को जी रहा था, अब वो सब याद बनकर रह गया है।

मुझे पता था कि वो लोग इसको ले जाएंगे…

आरिफ से बात की तो वो रोने लगे। कहते हैं, “सारस को वन विभाग की गाड़ी पर रखते समय मेरे हाथ कांप गए। ऐसा लग रहा था कि मेरी जिंदगी का एक खूबसूरत हिस्सा खत्म हो रहा है। लग रहा था समय कितनी तेजी से बीत गया और मेरा दोस्त मुझसे अलग हो गया। मुझे पहले से पता था कि वो लोग इसको लेकर जाएंगे। लेकिन फिर भी मन में थोड़ी सी उम्मीद थी कि हमारी दोस्ती और प्यार देखकर शायद सारस को छोड़ दें। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बल्कि जब मैंने सारस को गाड़ी में बैठा दिया तो एक कर्मचारी ने मुझे हाथ से पीछे कर दिया। मेरा दोस्त मुझको देख न पाए इसलिए इन लोगों ने गाड़ी को लाल रंग की पन्नी से ढक दिया।”

रास्ते भर मैं उसके सिर पर हाथ फेरता रहा…
वह आगे कहते हैं, “जब वन विभाग की टीम गाड़ी से सारस को लेकर आगे बढ़ी तो वो चिल्लाने लगा। इसके बाद उन लोगों ने मुझे भी साथ चलने के लिए बोला। मैं भी ये सोचकर अपने दोस्त के पास बैठ गया कि इसी बहाने कुछ देर का साथ और सही। रास्ते भर मैं उसके सिर पर हाथ फेरता रहा। उसको प्यार करता रहा। वो भी मुझे देख रहा था। 1 घंटे में हम लोग रायबरेली पहुंच गए। वहां मैंने अपने दोस्त को गाड़ी से उतारा। वो लोग मेरे दोस्त को पानी पिला रहे थे लेकिन उसने नहीं पीया। बाद में मेरे हाथों से उसने पानी पीया। मैं वहां भी जहां-जहां जा रहा था पीछे-पीछे आ रहा था। ये देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा था। हमेशा सलामत रहे यही मेरी दुआ है।”