बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ व्याख्यानमाला का आयोजन

Lucknow

(www.arya-tv.com) BBAU में यूको बैंक अंचल कार्यालय लखनऊ व पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “सांस्कृतिक परिवर्तन में महिलाओं की भूमिका – सार्वजनिक पुस्तकालय के विशेष संदर्भ में” विषय पर यूको बैंक जी. डी. बिड़ला स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो० एस० विक्टर बाबू ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० मंजुला उपाध्याय मौजूद रही। इसके अतिरिक्त मंच पर स्कूल ऑफ इनफार्मेशन साइंस एंड टैक्नोलॉजी के डीन प्रो० एम० पी० सिंह, यूको बैंक के उप महाप्रबंधक सौरभ सिंह, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० के० एल० महावर, राजभाषा यूको बैंक की सीनियर मैनेजर डॉ० शिल्पी‌ शुक्ला एवं कमेटी फॉर बेसिक फैसेलिटी ऑफ वूमेन की चेयरपर्सन प्रो० शिल्पी वर्मा मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं बाबासाहेब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से अतिथियों एवं शिक्षकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम प्रो० शिल्पी वर्मा ने सभी को अतिथियों के परिचय से अवगत कराया। इसके पश्चात प्रो० के० एल० महावर ने सभी को कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रुपरेखा की विस्तृत जानकारी दी। मंच संचालन का कार्य डॉ० सूफिया अहमद द्वारा किया गया।

डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो० एस० विक्टर बाबू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी राष्ट्र महिलाओं की समान भागेदारी के बिना प्रगति नहीं कर सकता। हमारी परंपरा में स्त्रियों को जो देवी का दर्जा दिया गया है, उसे सबको स्वीकार एवं उसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० मंजुला उपाध्याय ने चर्चा के दौरान कहा, कि महिलायें ही‌ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सनातन संस्कृति की वाहक रहीं हैं। यूको बैंक के उप महाप्रबंधक सौरभ सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बैंक और सरकार‌ साथ मिलकर महिलाओं को‌ सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं एवं ऋण संबंधी सुविधाओं के माध्यम से भेदभाव को‌ दूर करके‌ आर्थिक समानता को स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।  राजभाषा यूको बैंक की सीनियर मैनेजर डॉ० शिल्पी‌ शुक्ला ने‌ महिला उद्यमिता के विषय में चर्चा की । अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य प्रो०एम० पी० सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, यूको बैंक के कर्मचारीगण, शोधार्थी एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।