दो लाख आबादी को आवासीय सुविधा की सौगात देगा एलडीए,जानें क्या है पूरा मामला

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ विकास प्राधिकरण नये साल में करीब दो लाख की आबादी को मोहान रोड योजना में आवासीय सुविधा की सौगात देगा। इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने लंबे अरसे से लंबित योजना को रफ्तार देते हुए इसे विकसित करने के लिए ‘लेटर ऑफ अवार्ड’ जारी किया है। इसके मुताबिक योजना के विकास के लिए मेसर्स ओमेक्स लिमिटेड (विकासकर्ता) को चयनित किया गया है। कंपनी द्वारा योजना में विकास लाइसेंस के आधार पर समस्त विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 20 दिन के अन्दर कम्पनी को लविप्रा से अनुबंध करना होगा। इसके बाद डीपीआर की स्वीकृति लेकर विकास कार्य प्रारंभ होंगे।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि मोहान रोड योजना ग्राम प्यारेपुर एवं कलिया खेड़ा की 668 एकड़ अर्जित भूमि पर बनेगी। इसके अतिरिक्त इसमें ग्राम समाज की 115 एकड़ भूमि का पुर्नगृहण किया जाएगा। योजना के अंतर्गत समस्त आय वर्गों के साथ-साथ अल्प एवं निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए इडब्ल्यूएस एवं एलआइजी भवन/भूखण्ड भी निर्मित/सृजित किये जाएगे। योजना की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसे निर्माणाधीन किसान पथ से 60 मीटर चौड़े मार्ग के माध्यम से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत करीब दो लाख की आबादी को आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी।

अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि कम्पनी द्वारा योजना का विकास कर संपत्तियों के नियमानुसार आवंटन का कार्य किया जाएगा तथा कम्पनी को 10 वर्ष में 1606.00 करोड़ रुपये बतौर न्यूनतम गारेंटेड धनराशि प्राधिकरण को देनी होगी। उन्होंने बताया कि योजना में करीब 100 एकड़ भूमि में पार्क, ग्रीनबेल्ट, क्रीड़ा स्थल एवं वाॅटर बाडीज बनाये जाएंगे। इसके अलावा यहां इण्डस्ट्रियल (प्रदूषण रहित), इंस्टिट्यूशन, मनाेरंजन और जन सुविधाओं इत्यादि गतिविधियों के लिए करीब 75 एकड़ भूमि प्रस्तावित होगी।