गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर एल.डी.ए. में शोभा यात्रा निकाली गयी

Lucknow
  • बृजेश कुमार मिश्रा उर्फ पंडित जी

(www.arya-tv.com)आशियाना। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख समुदाय की ओर से गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में एल.डी.ए., आशियाना आदि जगहों से भव्य शोभा यात्रा निकली गई। जगह-जगह सभासदों और समाज सेवियों द्वारा स्टाल लगाकर शरबत, फल, प्रसाद आदि का वितरण किया गया। वहीं, सिख समुदाय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। क्षेत्र के नामित पार्षद सर्वजीत ने बताया कि शोभा यात्रा बहुत ही शानदार ढंग से निकाली गयी। जिसमें क्षेत्र के पार्षदों को साफ सफाई आदि में योगदान रहा। कार्यक्रम में सिख समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल हुए।