अलीगढ़ के AMU कैंपस के पास दिन-दहाड़े वकील को मारी गेाली , सीसीटीवी से सुराग जुटाने में जुटी पुलिस

National

(www.arya-tv.com) अलीगढ़ के AMU कैंपस के पास दिन-दहाड़े वकील की गोली मारकर हत्या कर देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वकील अब्दुल मुगीश घर से कचहरी के लिए जा रहे थे तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है।

वहीं इस वारदात के बाद शहर के वकीलों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। हत्याकांड के बाद पुलिस छानबीन के लिए सक्रिय हो गई है। जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया है कि मृतक वकील प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था, ऐसे में हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में हत्यारों का सुराग तलाशने में जुटी है।

वकील ने अस्पताल में तोड़ा दम

पेशे से वकील अब्दुल मुगीश थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जमालपुर के रहने वाले थे। TOI के मुताबिक आज वो AMU कैंपस से होते हुए कचहरी जा रहे थे। डेंटल विभाग के पास वो गुजर रहे थे तभी बदमाशों ने उन्हें निशाना बना दिया। वारदात के बाद जख्मी वकील को तत्काल जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन यहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस के मुताबिक अब्दुल मुगीश की कुछ लोगों से पहले से रंजिश थी। हालांकि एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ये भी बताया है कि पुलिस घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

वारदात से वकीलों में आक्रोश

इस वारदात के बाद एएमयू कैंपस में दहशत फैल गई है। सुरक्षा और चौकसी के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है। लेकिन घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है। दीवानी के सामने अनूप शहर रोड पर वकीलों ने जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।