70 KM की स्पीड से आएगा तूफान, इन राज्यों में गरज के साथ बरसेंगे बादल, मुंबई में प्री मानसून का दस्तक

Uncategorized

(www.arya-tv.com)  दिल्ली और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है। तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को कैद कर रखा है। इस बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके तहत 70 किलोमीटर की स्पीड से तूफान आएगा। कई राज्यों में गरज के साथ जमकर बादल बरसेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर बड़ा अपडेट दिया।

कोलकाता राडार से पता चला है कि एक तूफानी रेखा पश्चिम गंगा तटीय पश्चिम बंगाल (GWB) से उत्तर ओडिशा से सटे पूर्वी गंगा तटीय पश्चिम बंगाल (GWB) की ओर बढ़ रही है। इसके तहत पश्चिम बंगाल में 60-70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। साथ ही राज्य में मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है।

2-3 दिनों में जमकर बरसेंगे बादल

मौसम आज तूफानी रहेगा। कहीं आंधी चलेगी तो कहीं जमकर बारिश होगी। तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रात के समय तेज हवाओं और गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, केरल में अगले दो-तीन दिनों में आंधी के साथ जमकर बादल बरसेंगे।

इन राज्यों में होगी बारिश

उत्तरी अंडमान और लक्षद्वीप द्वीप समूह में भी बारिश होने के आसार हैं। दक्षिण-पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरी गोवा, तेलंगाना, दक्षिण रायलसीमा में बिजली गिरने की संभावना है और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।