दक्षिण-पूर्वी ज‍िले के भोगल इलाके में हुई द‍िल्‍ली कीसबसे बड़ी चोरी के बाद पुल‍िस मामले की जांच में जुटी

# ## National

(www.arya-tv.com)  दक्षिण-पूर्वी ज‍िले के भोगल इलाके में हुई द‍िल्‍ली की अब तक सबसे बड़ी चोरी के बाद जहां पुल‍िस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं इस केस में जो अब तक खुलासे हुए हैं उससे हर कोई हैरान है. असल में इस चोरी की वारदात को इतनी सफाई के साथ अंजाम द‍िया गया है क‍ि पुल‍िस के सामने अभी तक कई सवालों के जवाब ढूंढ

बताया जा रहा है क‍ि ज्‍वैलरी शोरूम में कम से कम तीन चोरों ने घुसकर स्ट्रांग रूम में छेद क‍िया और 20 से 25 करोड़ रुपये से की चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया है. यह द‍िल्‍ली की अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात बताई जा रही है. पुलिस ने बताया है क‍ि उमराव सिंह ज्वैलर्स नामक दुकान में कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, लेकिन संडे की आधी रात के आसपास चोरों ने उन सभी को तोड़ द‍िया. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने कहा क‍ि मंगलवार सुबह 10.55 बजे दुकान मालिक से सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने कहना है क‍ि ज्‍वैलर्स दुकान सोमवार को बंद रहती है और यह घटना रविवार रात से सोमवार के बीच होने की आशंका है. डीसीपी ने बताया क‍ि शोरूम के मालिक ने रविवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद की और मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे दुकान खोली, तो उन्‍हें घटनाकी जानकारी म‍िली. दुकान में बेसमेंट में एक तिजोरी है, जिसमें तीन तरफ से तो दीवार लोहे की है लेक‍िन एक तरफ से दीवार ईंट और सीमेंट से बनी है. यह दीवार डेढ़ फुट चौड़ी है. चोरों को इस दीवार के बारे में पता था इसल‍िए उन्‍होंने स्‍ट्रॉन्‍ग रूम में घुसने के ल‍िए उसी दीवार को तोड़ा. ग्राहकों के साथ लेन-देन शोरूम के बेसमेंट पर होता है, जबकि इसकी ऊपरी तीन मंजिलों का उपयोग भंडारण और आभूषणों से संबंधित अन्य कार्यों के लिए किया जाता है.

 जिस ज्‍वैलरी शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया है उसके स्‍ट्रॉग रूम की जो दीवार तोड़ी उसे छोड़कर सभी दीवारें लोहे की थी. अब पुल‍िस का शक इस मामले में पुराने कर्मचार‍ियों पर जा रहा है. क्‍या है चोरी से जुड़ी 10 बातें जो आपको भी हैरान कर देगी

चोरों ने स्‍ट्रॉन्‍ग रूम में एंट्री करने के बाद वहां रखे 32 लॉकरों को गैस कटर की मदद से काटा और चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया. चोरी करने वाले लोगों को शोरूम की बनावट के बारे में पता था इसी वजह से इतने आराम से उन्‍होंने इस वारदात को अंजाम द‍िया. पुल‍िस इस मामले में अब पूर्व कर्मचार‍ियों से पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं पुल‍िस मौजूदा कर्मचार‍ियों से भी इस वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही है.
बताया जा रहा है क‍ि चोर सबसे पहले पड़ोसी की छत से शोरूम की चौथी मंज‍िल में आए. इसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है क‍ि तीसरी मंज‍िल पर साइन बोर्ड लगाने के ल‍िए लोहे का बोर्ड लगा हुआ है और चोर इससे ही शोरूम में दाख‍िल हुए हैं. चोरों में से क‍िसी को पता था क‍ि फ्रेम से अंदर जाया जा सकता है. तीसरी मंज‍िल की ख‍िड़की खुली हुई है और एक चोर अंदर घुसा और उसने तीसरी मंज‍िल की छत पर जाकर गेट खोला ताक‍ि बाकी साथी शोरूम में अंदर आ सके. इसके बाद सभी चोर स्‍ट्रॉन्‍ग रूम तक पहुंचे और चोरी के बाद वापस छत पर चले गए. इसके बाद वहां से फरार हो गए.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है क‍ि कई सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं, जिनकी हमारी फोरेंसिक टीम जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. बताया जा रहा है पुल‍िस के पास जो फुटेज म‍िली है वह धुंधली है और सभी पांच से छह चोरों ने चेहरे को गमछे से ढक रखा है. पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, दुकान के मालिक ने 30 किलोग्राम सोने के आभूषण और पांच लाख रुपये नकद चोरी होने की सूचना दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में हजरत निजामुद्दीन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले को सुलझाने के लिए कई टीम गठित की गई हैं. दुकान के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि उनका शोरूम करीब 75 साल पुराना है.
द‍िल्‍ली की सबसे बड़ी चोरी की वारदात को देखकर लगता है क‍ि चोरों ने इस वारदात को मशहूर वेब सीर‍िज मनी हाइस्‍ट की तर्ज पर अंजाम द‍िया है. जैसे इस वेब सीर‍िज में रेकी के बाद करोड़ों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया गया था. कुछ उसी  तरह से चोरों ने भोगल इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया है. उन्‍हें शोरूम के हर कोने की जानकारी थी. इसल‍िए ज‍िस तरह से चोरों ने शोरूम में एंट्री की, स्‍ट्रॉन्‍ग रूम तक पहुंचे, सीसीटीवी कैमरे से जैसे बचे और वारदात को अंजाम देकर न‍िकले वह सब कुछ बहुत प्‍लान था.
पुल‍िस अब इस मामले में पड़ोस‍ियों की पांच छतों से सैंपल ल‍िए हैं. पुल‍िस इन घरों में रहने वाले लोगों के भी फ‍िंगर प्र‍िंट ले रही है. इसकी वजह यह है क‍ि शोरूम में पीछे कोई गली नहीं है और पुल‍िस को शक है क‍िसी दूसरी इमारत की छत से चोर शोरूम तक पहुंचे होंगे. यहां सारे मकानों की छत एक-दूसरे के साथ जुड़ी हुई है.
बताया जा रहा है त्‍योहारी सीजन नजदीक आ रहा है जैसे धनतेरस और दि‍वाली तो इसके चलते शोरूम में ज्‍यादा ज्‍वैलरी रखी हुई थी. चोरों ने  रखीं 132 हीरे की अंगूठ‍ियां भी चोरी की हैं. चोरों ने 10 इंच मोटी लोहे चादर काटकर अंगूठियां चोरी की है. इतना ही नहीं चोरों ने आर्ट‍िफ‍िश‍ियल आभूषणों पर भी हाथ साफ क‍िया है.
चोरों ने द‍िल्‍ली की सबसे बड़ी चोरी की ज‍िस वारदात को अंजाम द‍िया है वह भोगल की सबसे बड़ी ज्‍वैलरी शॉप है और करीब 75 साल पुरानी दुकान है. इस शोरूम के माल‍िक संजीव जैन है. इनके इस शोरूम में 10 कर्मचारी काम करते हैं.
इस वारदात को अंजाम देने के ल‍िए गैस कटर, ड्रिल मशीन, हथौड़े और सर‍िए का इस्‍तेमाल क‍िया गया. सीमेंट की दीवार को तोड़ने के ल‍िए ड्रिल मशीन, गैस कटर और सर‍ियों का इस्‍तेमाल क‍िया. पुल‍िस को स्‍ट्रॉन्‍ग रूम में जो छेद क‍िया गया था वहां से हथौड़ा और सर‍िया म‍िला है.