लालू -राजीव प्रताप रूडी की सुरक्षा में कटौती, अब नहीं रहेंगे CRPF के जवान

#

नई दिल्ली। चारा घोटाला मामले में राची की एक जेल में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा भी कम कर दी गई है। लालू प्रसाद के अलावा योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा की सभी सुरक्षा में कटौती की गई है।

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की भी सुरक्षा में कमी की गई है। इन नेताओं को केंद्रीय सूची से हटा दिया गया। इनके साथ अब सीआरपीएफ के जवान नहीं रहेंगे। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को भी अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।