लखीमपुर हिंसा: एसआईटी ने दाखिल की पांच हजार पन्नों की चार्जशीट, गृह राज्य मंत्री का बेटा बना मुख्य आरोपी

UP

(www.arya-tv.com) लखीमपुर हिंसा मामले में आज सोमवार को एसआईटी ने पांच हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशाीट में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के एक दिश्तेदार के साथ बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भइया मुख्य आरोपी है। और इसमें 14 लोगों का आरोप पाया गया है।

पिछले साल तीन अक्तूबर को लखीमपुर खीरी में आशीष मिश्रा के समर्थकों और किसानों के बीच संघर्ष में 8 लोगों की जान चली गई थी। जान गवाने वालों में चार किसान भी शामिल थे।

लखीमपुर हिंसा के मामले में आशीष मिश्र के साथ 13 लोगों की गिरफ्तारी ​हुई थी। आशीष मिश्रा अपने साथियों समेत उपरोक्‍त आरोपों में जेल में बंद है। आशीष मिश्रा और उसके साथियों के खिलाफ किसानों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।