गर्वित द्वारा बेंगलुरु में कृष्ण – गणेश कला प्रतियोगिता संपन्न

National

नवी मुंबई कोपरखैरणे स्थित ग्रामीण आदि रिसर्च और वैदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा बेंगलुरु शाखा में अलसूर स्थित राजमंदिर प्लाट 44, आर के मठ रोड पर श्री कृष्ण एवं श्री गणेश चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन गणेश उत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया। इसमें बच्चों को तीन वर्ग बनाकर 4 से 8 वर्ष बाल गोपाल ग्रुप, 8 से 12 वर्ष कान्हा ग्रुप और 12 वर्ष से ऊपर कृष्णा ग्रुप बनाकर गणपति अथवा श्री कृष्ण की चित्रकला को बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों को उत्साहित करने हेतु गर्वित द्वारा सभी प्रतियोगी बालकों को प्रशस्ति पत्र दिए गए इसके अतिरिक्त सभी को ड्राइंग शीट, कलर, पेंसिल इत्यादि सामग्री भी प्रदान की गई। बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने जीवन में गणपति जी एवं कृष्ण के महत्व को समझने का प्रयास भी किया।

वास्तव में देखा जाए तो गणेश जी की आकृति जीवन जीने की कला का दर्शन है। यदि मनुष्य अन्य लोगों कि अधिक सुने और अपने कान के आसपास के कीड़े कीट-पतंगे यानी अनर्गल बातों को झाड़ता रहे। हाथी जैसा अपना मस्तिष्क नियंत्रित रखें और दूर-दराज की चीजों को सूंघने यानी भांपने कि क्षमता रखे । अपने नेत्रों से सिर्फ सामने देखे और मिलजुल कर रहे जैसे झुंड के नियम होते हैं, तो विघ्न अपने आप ही हार जाते हैं। किंतु शरीर मानवीय है और मानवीय क्षमताओं से परिपूर्ण और विकसित है। शरीर का संचालन मस्तिष्क करता है जिसमें यदि हाथी जैसी क्षमता हो और गणेश जी का लंबा उदर जो न जाने कितनी बातें और कितने सांसारिक प्रपंच अपने में समेटे हुए हैं। यदि मनुष्य वैसा ही आचरण रखे तो इस लोक और परलोक दोनों में उसकी प्रगति संभव है।

इस अवसर पर वार्ड 90 के पूर्व कॉरपोरेटर उदय कुमार एवं श्रीमती यशोदा द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में लाइन्स बॉयज लीडर चंदन कुमार, अक्षय कुमार सहित कई बच्चों ने सहयोग प्रदान किया इस कार्यक्रम का आयोजन गर्वित की ट्रस्टी श्रीमती वीणा श्रीवास्तव एवं अनुज श्री द्वारा किया गया।