कोविड19 वॉरियर्स को उपलब्ध करा रहा भोजन:अशोक लिलैंड

Business Health /Sanitation
  • कोविड19 वॉरियर्स को उपलब्‍ध करा रहा भोजन:अशोक लिलैंड
  • कोविड19 वॉरियर्स जैसे कि डॉक्‍टर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, नगर कर्मचारियों एवं स्‍वच्‍छताकर्मी, स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों व स्‍थानीय लोगों को उपलब्‍ध करा रहा है
  • हिंदुजा फाउंड्रिज श्रीपेरुम्‍बदूर डॉक्‍टर्स व पैरामेडिकल कर्मचारियों को भोजन उपलब्‍ध करा रहा है
  • लॉकडाउन की पूरी अवधि के दौरान ये आपूर्ति लगातार जारी रहेगी

(www.arya-tv.com)समाज तक पहुंचकर उनसे जुड़ाव कायम करने की अपनी पहलों के क्रम में भारत के प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लिलैंड जो हिंदुजा समूह का फ्लैगशिप ब्रांड है,अपने सभी प्‍लांट्स के किचेन्‍स से भोजन तैयार कराके कोविड19 वॉरियर्स जैसे कि डॉक्‍टर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, नगर कर्मचारियों एवं स्‍वच्‍छताकर्मी, स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों व स्‍थानीय लोगों को उपलब्‍ध करा रहा है। एन्‍नोर प्‍लांटए तिरुवोत्तियार जोनल ऑफिस में काम करने वाले नगर कर्मचारियों, और स्‍टेनली व आरएसआरएम अस्‍पतालों में काम करने वाले डॉक्‍टर्स व पैरामेडिकल कर्मचारियों को भोजन उपलब्‍ध करा रहा है। होसुर प्‍लांटए नगर कर्मचारियों व प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन उपलब्‍ध करा रहा है। वीवीसीए पोन्‍नेरी के नगर कर्मचारियों और मिंजुर के स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को भोजन प्रदान कर रहा है। पंतनगर प्‍लांट नगर कर्मचारियों, ड्राइवर्स व समाज के गरीब लोगों को भोजन उपलब्‍ध करा रहा है। हिंदुजा फाउंड्रिज श्रीपेरुम्‍बदूर डॉक्‍टर्स व पैरामेडिकल कर्मचारियों को भोजन उपलब्‍ध करा रहा है। लॉकडाउन की पूरी अवधि के दौरान ये आपूर्ति लगातार जारी रहेगी।

इनके अलावा निम्‍नलिखित कदम भी उठाये गये

  • कैप, ग्‍लोव्‍स, मास्‍क व एप्रन सहित पीपीई किट के 200 सेट्सए जीएच डॉक्‍टर्स को दिये गये
  • उत्‍तर प्रदेश, बिहार और महाराष्‍ट्र के 181 प्रवासी मजदूरों को होसुर प्‍लांट द्वारा भोजन उपलब्‍ध कराया जाता है
  • पंतनगर प्‍लांट द्वारा डॉक्‍टर्स व पैरामेडिकल कर्मचारियों को मूलभूत अत्‍यावश्‍यकता की चीजें उपलब्‍ध कराई जा रही हैं
  • नगर कर्मचारियो में वितरित किये जाने हेतु चेन्‍नई कॉर्पोरेशन कमिश्‍नर को लगभग 43000 एविनफ्लेवर्ड मिल्‍क टेट्रा पैक्‍स प्रत्‍येक 200एमएल दिये गये हैं।

टीम द्वारा किये जा रहे अनेक कार्यों के बारे में बताते हुए बालाचंदर एनवीए प्रेसिडेंट एचआर कम्‍यूनिकेशंस ऐंड सीएसआर अशोक लिलैंड ने कहा कि समाज के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए और अपने ब्रांड के वादे आपकी जीत हमारी जीत को सच साबित करते हुए अशोक लिलैंड सरकार द्वारा की जा रही पहलों में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। हम कोविड19 से इस लड़ाई में मोर्चा संभाले हमारे बहादूर वॉरियर्स को हर संभव तरीके से सहयोग करते रहेंगे।