SSP प्रभाकर चौधरी ने संभाला कार्यभार:बरेली में प्राइवेट गाड़ी में घूमकर शहर की सुरक्षा का जाना हाल

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) नवागत एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बरेली पहुंचकर चार्ज संभाल लिया। वह पीएसी गेस्ट हाउस पहुंचे। बरेली में आईजी रेंज डॉ राकेश कुमार से शिष्टाचार भेंट की। नवाएत एसएसपी ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए काम किया जाएगा। थानों में जनसुनवाई प्राथमिकता पर होगी। यातायात व्यवस्था के लिए बेहतर प्लान बनाया जाएगा।

जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

थानों में जनसुनवाई के लिए अलग से हेल्पडेस्क बनाई जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा के प्रति हर थानों में महिला पुलिस को अलग से जिम्मेदारी दी जाएगी। साइबर क्राइम से बचाव के लिए साइबर एक्सपर्ट समन्वय स्थापित कर जागरूक करेंगे।

सभी थानों में, सीओ ऑफिस में जो भी शिकायत पत्र आते हैं, उनकी सुनवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। सभी सीयूजी नंबर पर जो भी कॉल आती हैं, वह हर हाल में रिसीव की जाएं। यदि इसमें लापरवाही मिली तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।

कानून व्यवस्था प्राथमिकता

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी मूलरूप से अंबेडनगर के रहने वाले हैं। इससे पहले इससे पहले बिजनौर, मेरठ, आगरा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, कानपुर, बनारस में एसएसपी रह चुके हैं। वेस्ट यूपी के अलावा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था प्राथमिकता है। अलग से एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया जाएगा। यदि पुलिस की कहीं भी शिकायत मिली तो सीधे कार्रवाई होगी।

निजी गाड़ी में घूमकर जाना शहर का हाल

प्रभाकर चौधरी रात में प्राइवेट गाड़ी में शहर में घूमें, लेकिन पुलिस को कहीं भी भनक तक नहीं लगी। इससे पहले भी वह जिन जिलों में पोस्टिंग रहे हैं।

वहां प्राइवेट गाड़ी में घूमकर ही शहर की पुलिसिंग को देखते हैं। चौराहों का हाल, रात्रि पुलिस की ड्यूटी के अलावा वीआईपी इलाकों और मुख्य स्थानों वह खुद चेकिंग करते हैं।