जाने क्यों फरीदाबाद रूट की 400 ट्रेनें हुई निरस्त

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com)  ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर चौथी लाइन जोडऩे का काम चल रहा है। इस काम के चलते 24 फरवरी से एक मार्च तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इससे दिल्ली से पलवल और पलवल से दिल्ली होकर जाने वाली करीब 400 से अधिक लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। अलग-अलग तारीखों में ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कुछ को डायवर्ट किया गया है। इसमें आगरा होकर जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि फरीदाबाद में नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 24 फरवरी से एक मार्च तक कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

आगरा से नई दिल्ली चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 25 फरवरी से एक मार्च तक निरस्त रहेगी। इसके साथ महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, मराठवाड़ा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस सहित आगरा व मथुरा होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहेंगी। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इन दिनों में यात्रा करने वाले यात्री ट्रेनों की स्थिति को देखकर यात्रा करें।