मेरठ में जानें कहा लग रही कोरोना वैक्सीन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Meerut Zone

मेरठ (www.arya-tv.com) मेरठ में भी आज सोमवार से किशोरों को कोरोना की वैक्‍सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए बड़ी संख्‍या में किशोरों ने अपना रजिस्‍ट्रेशन कराया था। 15 से 18 साल के उम्र वर्ग के किशोर एवं किशोरियों को कावैक्सीन लगाई जा रही है। मेरठ में ही पहले दिन 46 केंद्रों पर 18 हजार आबादी कवर की जाएगी। भीड़ से बचने के लिए आनलाइन व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। चिकित्सकों ने बताया कि ओमिक्रोन की संक्रामकता को देखते हुए बच्चों को भी टीकाकरण के दायरे में लाना जरूरी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किशोरों के लिए वैक्‍सीनेशन की पहल सुखद परिणाम ही देगी। वैक्‍सीन को लेकर किशोरों में भी उत्‍साह है।

इन केंद्रों पर लग रही वैक्‍सीन

मेरठ में लाभार्थियों के लिए आगामी 15 दिन के लिए स्लाट उपलब्ध होंगे। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी की तरह ही किशोर टीका लगवा सकेंगे। वहीं कैंट में भी अतिथि भवन में भी किशोरों को वैक्‍सीन लगाई जा रही है। साथ ही बताया कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। जिले में 18 से ऊपर आयु के 3.73 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाना है। 2199398 ने पहली डोज व 1369559 ने दूसरी डोज लगवा ली है। उधर, शनिवार को जिले में 18 से ऊपर आयु के 25900 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।

आपको ऐसे करना होगा रजिस्‍ट्रेशन

आप घर बैठे ही वैक्‍सीनेशन के लिए रजिस्‍ट्रशन करा सकते हैं। कोविन पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण के साथ ही आनस्पाट भी पंजीकरण कराकर वैक्‍सीन लगवाई जा सकती है। इसके लिए आधार कार्ड, स्कूल का आइकार्ड और मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य होगा।

मेरठ में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि 46 केंद्रों पर 11800 किशोरों को मौके पर, जबकि 7080 को पंजीयन के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। 15 से 18 वर्ष उम्र वर्ग में जिले में कुल 3.20 लाख आबादी आंकी गई है। स्वास्थ्य विभाग तेज गति से टीकाकरण करने की योजना बना चुका है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि स्कूल खुले होते तो कक्षाओं में पहुंचकर टीकाकरण कर लिया जाता, लेकिन अब बच्चों को अस्पतालों तक पहुंचना होगा। उनके अभिभावकों को प्रेरित किया जा रहा है।

शामली के 21 केंद्रों पर किशोरों का टीकाकरण

शामली में 15 से 18 वर्ष आयु तक के किशोरों को कोरोनारोधी टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन 21 केंद्रों पर बूथ बनाए गए हैं और 4200 के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। पांच जनवरी तक केंद्र और लक्ष्य की संख्या यही रहेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि किशोरों को सिर्फ कोवैक्सीन वैक्सीन की डोज ही लगाई जानी है। शासन से यही निर्देश है। इस उम्र वर्ग में किशोरों की संख्या करीब 90 हजार है और पूरी कोशिश रहेगी जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगाई जाए।

सोमवार को किशोरों को जिला अस्पताल, सीएचसी शामली, कैराना, ऊन, कांधला, थानाभवन, कुड़ाना, हिंदू कन्या इंटर कालेज शामली, वीवी इंटर कालेज शामली, सरस्वती इंटर कालेज कैराना, सेंट आरसी इंटर कालेज कैराना, चौधरी चरण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊन, चौधरी ओमवीर सिंह मेमोरियल इंटर कालेज ऊन, डी. सेंट इंटर कालेज झिंझाना, संत आशाराम इंटर कालेज झिंझाना, राजकीय इंटर कालेज कांधला, चंदनलाल इंटर कालेज कांधला, एलएलआर इंटर कालेज थानाभवन, एलएलआर कन्या इंटर कालेज थानाभवन, वैदिक कन्या इंटर कालेज कुड़ाना, देवी उमराकौर इंटर कालेज बनत में किशोरों के टीकाकरण के लिए बूथ बनाए गए हैं। वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाने को 65 केंद्र हैं और 15400 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।