पलिया पुलिस का खेल, साज गांठ से चल रहा खनन का खेल

Lucknow

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में सफेद बालू के काले कारोबार में पलिया पुलिस का बड़ा खेल सामने आया है। पुलिस ने बालू की ट्रॉली बरामदगी में खेल कर दिया है। मुख्यमंत्री की मुहिम को पलीता लगा रहे पलिया के वर्दीधारी।

पलिया में खनन का कार्य हो रहा है। इस दौरान चार ट्रालियां पकड़ी गईं और f.i.r. में तीन ट्रालियां ही दिखाई गईं।

सूत्रों के मुताबिक जनप्रतिनिधि की शिकायत पर कप्तान हरकत में आईं। एडिशनल एसपी को जांच सौंपी गई है।एक राजपत्रित अधिकारी जांच के दायरे में है।