केरल के मुख्यमंत्री पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

## National

तिरुवनंतपुरम।(www.arya-tv.com) केरल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं।इस बीच, कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कांग्रेस ने विजयन पर आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सीएम पिनाराई विजयन ने 4 मार्च और 6 मार्च को प्रेस से मुलाकात के दौरान नए कार्यक्रमों और नीतियों की घोषणा करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी तीखा राम मीणा को दी गई शिकायत में कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि विजयन ने एक संवाददाता सम्मेलन में 4 और 6 मार्च को नए कार्यक्रमों और नीतियों की घोषणा की, जो साफ तौर पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।

चेन्निथला ने कहा कि यह स्वीकार किया जाता है कि चुनाव की घोषणा के बाद केवल मुख्य सचिव या जनसंपर्क विभाग को सरकार की नई नीति या सरकार के बारे में बात करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसका उल्लंघन किया है।