बच्चे को माँ की गोद में रखना है अच्छी सेहत का राज, क्या है फायदे

Fashion/ Entertainment Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) ब्रिटेन के एक शोधकर्ता के अनुसार, जन्म के बाद बच्चों को कंगारू की तरह शरीर से चिपकाकर रखने से समय पूर्व जन्म लेने वाली संतानों की मृत्यु दर और विकलांगता की दर में विश्व स्तर पर कमी लाई जा सकती है।

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन से जुड़ी प्रोफेसर जॉय लॉनी कहती हैं कि कंगारू केयर जैसा मामूली उपाय समय से पूर्व जन्में बच्चे के स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा है।

पूरी दुनिया में लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों का जन्म समय से पूर्व हो जाता है और बच्चों को होने वाली 10 प्रतिशत बीमारियों के लिए समयपूर्व यानी प्रीमेच्योर डिलिवरी ही जिम्मेदार है। इसमें से करीब दस लाख बच्चों की अकाल मृत्यु हो जाती है।