3 मंजिला अपार्टमेंट के धंसे पिलर:दहशत में अपार्टमेंट छोड़कर भागे 12 परिवार

# Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर में शनिवार देर रात रतनलाल नगर में अचानक 3 मंजिला अपार्टमेंट के पिलर धंसने लगे। अपार्टमेंट में रहने वाले 12 परिवार में दहशत का माहौल छा गया और लोगों ने तत्काल ही अपार्टमेंट खाली कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अहतियातन अपार्टमेंट को खाली कर ताला डलवा दिया है। बगल में रहने वाले पड़ोसी भी घर में ताला डालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं

2003 में बना था अपार्टमेंट
मौके पर पहुंचे गोविंद नगर एसएचओ रोहित त्रिवेदी ने बताया कि रतनलाल नगर इंद्रप्रस्थ के सामने आने दीप वाटिका अपार्टमेंट में 12 परिवार रहते हैं। गांधी नगर निवासी प्रेम चंद्र पखरानी ने वर्ष 2013 में ये अपार्टमेंट बनवाया था।

चटक गए हैं पिलर
अपार्टमेंट में रहने वाले हरजिंदर सिंह ने बतया कि अपार्टमेंट में बने पिलर धंसने के साथ ही पूरी तरह चटक गए हैं। चटकने की वजह से इनका प्लास्टर भी बाहर आ गया है। मौके पर पहुंचे एसीएम-1 ने बताया कि अपार्टमेंट को खाली करा दिया गया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

रेरा में रजिस्टर्ड होता तो भुगतान संभव था
केडीए वीसी अरविंद सिंह ने मौके पर टीम भेजकर भवन की पड़ताल कराई। टीम ने बताया है कि साल 2001 में यह अपार्टमेंट बनाया गया था। यह आशंका जताई गई है कि बिल्डिंग बनाने के पहले मिट्टी की जांच नहीं कराई गई होगी या निर्माण या सामग्री की गुणवत्ता में लापरवाही बरती गई होगी। वहीं रेरा में रजिस्ट्रेशन होता तो लोगों को हुई क्षति का भुगतान संभव था।

दाखिल कर सकते हैं सिविल सूट
केडीए के OSD सत शुक्ला का कहना है कि भवन की जांच कराई जाएगी। मानचित्र पास होने या न होने का भवन गिरने से कोई संबंध नहीं है। भवन की गुणवत्ता जांचने का केडीए को कोई अधिकार नहीं है। उनके मुताबिक आमजन के लिए गुणवत्ता जांचने का तरीका यह है कि भवन केडीए का हो या फिर रेरा में पंजीकृत हो। अगर कोई भवन खराब गुणवत्ता के कारण गिरता है तो बिल्डर के विरुद्ध क्रेता डैमेज या सिविल सूट दाखिल कर सकता है।

ये संस्थाएं कर सकती हैं जांच
किसी भी भवन की गुणवत्ता की जांच स्ट्रक्चरल इंजीनियर ही कर सकते हैं। सरकारी विभागों में PWD किसी बिल्डिंग या निर्माण को परखते हैं। इसके अलावा IIT या HBTU के पास स्ट्रक्चरल इंजीनियर होते हैं। निजी तौर पर कई कंपनियां हैं जिनके पास स्ट्रक्चरल इंजीनियर हैं। केडीए को भी जरूरत होती है तो आईआईटी या एचबीटीयू से ही थर्ड पार्टी जांच कराता है।

ये है पूरा मामला
कानपुर में बीती शनिवार देर रात रतनलाल नगर में अचानक 3 मंजिला अपार्टमेंट के पिलर धंसने लगे थे। अपार्टमेंट में रहने वाले 12 परिवार में दहशत का माहौल छा गया था और लोगों ने तत्काल ही अपार्टमेंट खाली कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने अहतियातन अपार्टमेंट को खाली कर ताला डलवा दिया है। बगल में रहने वाले पड़ोसी भी घर में ताला डालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे।