नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता एवं एनडीए के संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुने जाने पर समस्त देशवासियों को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बधाई दी। कौशल किशोर ने कहा देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक विकास कार्यों के साथ आगे बढ़ा है और अब हमें विकसित भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कार्य करना है। एनडीए के सभी साथी राष्ट्र निर्माण में अपना अपना सार्थक योगदान देंगे और पूरा देश एकजुट होकर एक ध्येय कि भारत को विकसित बनाना है और आत्मनिर्भर बनाना है इसमें मोदी जी का साथ दें । कौशल किशोर ने आगे कहा मोदी के नेतृत्व में हम बहुत जल्द दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था और पूरे विश्व में हर क्षेत्र में नंबर 1 बनेंगे।