SC पहुंचे कर्नाटक के बागी विधायक, स्पीकर पर लगाया आरोप

# ## National UP

Karnataka Crisis: कर्नाटक में राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से कर्नाटक सरकार की नैया बीच में ही फसी हुई है। अब कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। विधायकों ने स्पीकर पर संवैधानिक कर्तव्य को छोड़ने और जानबूझकर इस्तीफे की स्वीकृति में देरी करने का अरोप लगाया है।

क्या कहा था स्पीकर ने

स्पीकर के आर रमेश ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें इस बात के लिए यकीन करना होगा कि उन्होंने जो इस्तीफे दिए हैं वह ‘स्वैच्छिक’ और ‘वास्तविक’ हैं। आपको बता दें कि लगातार यह सवाल उठाए जा रहे थे कि बीजेपी कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने का काम कर रही है। इसके साथ ही 8 विधायकों की तरफ से दिया गया इस्तीफा तय फॉर्मेट में नहीं था इसलिए उन्हें दोबारा इस्तीफा देना होगा।

बंगले के बाहर नाटक
मुंबई के जिस आलीशान होटल में कर्नाटक के बागी विधायक रुके हैं उसके बाहर बुधवार को काफी राजनीतिक नाटकबाजी देखने को मिली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार को होटल में प्रवेश करने से रोक दिया गया।

जद(एस) के वरिष्ठ विधायकों के साथ पहुंचे शिवकुमार ने यहां पत्रकारों को बताया कि उन्होंने होटल में कमरा बुक कराया था लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया।