Karnataka Cabinet: सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में कौन सबसे उम्रदराज, कौन सबसे युवा, 10 प्वाइंट में समझें कर्नाटक सरकार में क्या है खास

# ## National

(www.arya-tv.com) कर्नाटक में शनिवार (20 मई) को सिद्धारमैया ने मुख्‍यमंत्री तो डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. इसके अलावा 8 विधायकों को राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई. इसी के साथ सिद्धारमैया की टीम भी तैयार हो गई है. इस टीम में जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खरगे, रामलिंगा रेड्डी  और जमीर अहमद खान शामिल हैं. सबसे सबसे युवा मंत्री 44 साल के प्रियांक खरगे हैं तो सबसे उम्रदराज मंत्री 76 साल के केजे जॉर्ज हैं.

कर्नाटक कांग्रेस के विधायक जी परमेश्वर एक दलित नेता हैं. इन्होंने पहले डिप्टी सीएम के रूप में नियुक्त होने पर जोर दिया था. परमेश्वर ने 13 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में अपनी छठी जीत दर्ज की थी. इस बार परमेश्वर ने कोराटागेरे निर्वाचन क्षेत्र से 14,347 मतों के अंतर से चुनाव जीता. उन्होंने आठ साल तक कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख के रूप में कार्य किया है.

कैबिनेट का जातीय समीकरण

  • जी परमेश्वर- एससी
  • केएच मुनियप्पा- एससी
  • केजे जॉर्ज- अल्पसंख्यक-ईसाई
  • एम बी पाटिल- लिंगायत
  • सतीश जारकीहोली- एसटी-वाल्मीकि
  • प्रियांक खरगे- एससी
  • रामलिंगा रेड्डी- रेड्डी
  • जमीर अहमद खान- अल्पसंख्यक-मुस्लिम

प्रियांक खरगे सबसे कम उम्र के मंत्री 

केजे जॉर्ज सबसे उम्रदराज मंत्री

केलचंद्र जोसेफ जॉर्ज एचडी कुमारस्वामी की कैबिनेट में सबसे उम्रदराज मंत्री हैं. वह पहले कर्नाटक के गृह मंत्री थे. जॉर्ज 1968 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए थे. उनका राजनीतिक जीवन 1969 में शुरू हुआ जब उन्हें गोनिकोप्पल टाउन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.उन्होंने वीरेंद्र पाटिल सरकार के दौरान MoS परिवहन, खाद्य और नागरिक आपूर्ति का पद भी संभाला है. वहीं, कैबिनेट में मंत्रियों की औसत उम्र 64 साल है.