कपिल देव ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर खड़े किए गंभीर सवाल, बोले- बुमराह ठीक नहीं…तो वक़्त की बर्बादी होगी

Game

(www.arya-tv.com) भारत के 1983 में पहला आईसीसी वर्ल्ड जिताने वाले पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों पर गंभीर सवाल खड़े करने के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि क्या हुआ बुमराह को।

कपिल देल ने एक इंटरव्यू में स्टार तेज़ गेंदबाज़ बुमराह पर गंभीर सवाल खड़े किए। कपिल देव का ऐसा मानना है कि अगर वर्ल्ड कप 2023 तक बुमराह ठीक नहीं हुए तो यह उन पर वक़्त की बर्बादी होगी। दिग्गज ने कहा, बुमराह को क्या हुआ? उसने इतने विश्वास के साथ काम करना शुरू किया, लेकिन अगर वह वहां नहीं होता… तो हमने उस पर वक़्त बर्बाद किया।

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ऋषभ पंत… इतना महान क्रिकेटर। अगर वह वहां होता तो हमारा टेस्ट बेहतर होता। पूर्व भारतीय दिग्गज ने खिलाड़ियों की इंजरी और आईपीएल को लेकर बात की।

उन्होंने कहा, भगवान दयालु है, ऐसा नहीं है कि मुझे कभी चोट नहीं लगी। लेकिन आज, वे साल में 10 महीने खेल रहे हैं। उस पर संदेह का लाभ दें, लेकिन हर किसी को खुद की देखभाल करनी होगी। आईपीएल महान चीज़ है लेकिन आईपीएल आपको खराब भी कर सकता है। क्योंकि, छोटी-मोटी इंजरी के साथ आप आईपीएल खेलेंगे, लेकिन छोटी-मोटी इंजरी के साथ आप भारत के लिए नहीं खेलेंगे। आप ब्रेक ले लेंगे। मैं इसके बारे में बहुत खुला हूं।

कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों के खराब वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर बोर्ड को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, अगर आपको छोटी इंजरी है, तो आप आईपीएल खेल लेंगे, अगर कोई ज़रूरी गेम है। इस स्टेज पर, क्रिकेट बोर्ड को समझना होगा कि उन्हें कितना क्रिकेट खेलना चाहिए। यही मूल बात है। अगर आज, आपके पास संसाधन हैं, पैसा है, लेकिन आपके पास तीन या पांच साल के कैलेंडर नहीं हैं। यह क्रिकेट बोर्ड के साथ कुछ गड़बड़ है।