कर्नाटक पार्क की याद दिला रहा कानपुर का चिड़ियाघर, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur Zone UP

कानपुर(www.arya-tv.com) चिड़ियाघर में बना तितली पार्क बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क कर्नाटक की तर्ज पर बनाया गया है। पार्क के अंदर के प्राकृतिक दृश्य (पेड़, पौधे व जंगल) वहां की याद दिलाएंगे। पार्क में देश में पाई जाने वाली पांच प्रजातियों की 27 तरह की रंग-बिरंगी तितलियां नजर आएंगी।

पार्क बनाने के लिए 2.57 करोड़ रुपये शासन से साल 2015 में मिले थे। निर्माण शुरू हुआ लेकिन आपसी विवाद के बाद ठप हो गया फिर 2019 में दोबारा शुरू हुआ। अब पार्क बनकर तैयार है। मई माह में इसके खुलने की संभावना है।

चिड़ियाघर प्रशासन ने पार्क के निर्माण में देश के अलग-अलग चिड़ियाघरों के तितली पार्कों के सुंदर दृश्यों को लिया है। पार्क में पॉली हाउस चंडीगढ़ की तरह, झरना नैनीताल और छोटी पहाड़ियां व तितली बॉक्स को रायपुर चिड़ियाघर की तर्ज पर बनाया गया है।

कीट वैज्ञानिक नीतू पांडेय ने बताया कि पार्क में बने दो पॉली हाउस के अंदर झरना वातावरण को सही रखने के लिए बनाया गया है क्योंकि ज्यादा गर्मी, सर्दी में तितलियां मरने लगतीं हैं।

अंदर का नजारा पूरी तरह से प्राकृतिक है। निर्माण में लकड़ी का ज्यादा प्रयोग किया गया है। इसके साथ एक थैच हाउस बनाया गया जहां पर ट्रिप में घूमने आए बच्चों को बैठाकर तितलियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।