कानपुर नगर निगम की अनोखी पहल, कचरा उठाने वाली गाड़ी मतदाताओं को करेगी जागरूक

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)   लोकसभा चुनाव देश में 7 चरणों में कराए जाने हैं जिसको लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का भी एलान कर दिया है. जिसको लेकर अब तभी पार्टियां और प्रत्याशी मजबूती के साथ अपनी जीत सुनिश्चित करने की कवायत करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में मतदान का परसेंटेज और मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के नए नए कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं  कानपुर में इस बार अनोखे तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

कानपुर नगर निगम अपने अलग ढंग से मतदाताओं के बीच अपील करेगा, शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां इस चुनाव में शहर के मतदाताओं को जागरूक करेंगी. कहीं नुक्कड़ नाटक, तो कहीं रेडियो और बच्चों की रैलियों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील आप ने बहुत सी देखी और सुनी होंगी लेकिन कानपुर के नगर आयुक्त शिवशरणप्प जीएन ने इस बार नगर निगम विभाग को इस मुहीम के लिए उतार दिया है.

कचड़ा उठाने वाली गाड़ी करेंगी जागरूक
हैरत की बात ये नही की विभाग ऐसा कर रहा आहे बल्कि हैरत की बात ये है की इस बार नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली डोर टू डोर की गाड़ियां जो गाना गाकर घर घर कूड़ा उठाती है अब वो हर मोहल्ले में कूदा उठाने के दौरान गाना गाती मिलेंगी जिसमे मतदान करने की अपील की जाएगी. इस के साथ ही जो उपभोक्ता कूड़ा उठाने के दौरान नगर निगम को पेड करते हैं उस बिल के पीछे भी मतदान जागरूकता का प्रचार लिखा दिखाया देगा ताकि मतदान परसेंटेज बढ़ा सके.

इसके अलावा नगर निगम अब अपने उन सभी कर दाताओं को भी इस मुहीम में जोड़ने की कवायत कर रहा है शहर के लाखों लोग जो नगर निगम का टैक्स पेड़ करते हैं उनका मोबाइल नंबर भी नगर निगम में रजिस्टर है अब उन नंबरों पर भी इस चुनावी महापर्व को लेकर मेसेज पहुंचेंगे ओ ये सब अनोखे कारनामे कोई और नहीं बल्कि कानपुर नगर निगम करेगा.

वहीं बीजेपी इस अनोखी पहल को लेकर नगर आयुक्त ने बताया कि इससे शहर की मतदाताओं को अपने मताधिकार की जानकारी और ताकत का पता चलेगा. ये मतदाता बढ़ कर अपने लिए अच्छी सरकार और अपने नेता एक चुनाव अपनी सूझ बूझ से कर सकेंगे, बहुत से लोग अपने मतदान को नहीं करते हैं जिससे उनका मतदान व्यर्थ हो जाता है.