(www.arya-tv.com) कानपुर के फजलगंज में टेक्नोलॉजी सेंटर टूल रूम का काम साढ़े चार साल में पूरा भले न हुआ हो, लेकिन जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों के निरीक्षणों में कोई कमी नहीं है। इसी क्रम में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा भी रविवार को यहां आए और निरीक्षण कर बचा काम जल्द पूरा करने के निर्देश दे गए। इसके बाद अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास पर आधारित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का खाका खींचने को कहा।
टूल रूम का निर्माण नवंबर 2017 में तत्कालीन सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने शुरू कराया था। इसे नवंबर 2019 में पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन काम में इतनी सुस्ती रही कि यह समयसीमा के ढाई साल बाद भी बनकर तैयार नहीं हो पाया। इस अवधि में केंद्र और राज्य के मंत्री से लेकर सांसद तक इसके काम की प्रगति जानने की रस्म अदायगी करते रहे।
रविवार सुबह 11 बजे पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने भी एक बार फिर से ट्रेनिंग ब्लॉक, प्रोडक्शन ब्लॉक, स्टूडेंट हॉस्टल, प्रशासनिक ब्लॉक का निरीक्षण किया। ट्रेनिंग ब्लॉक में अलग-अलग मशीनों पर काम कर रहे ऑपरेटर से मशीनों के बारे में जानकारी ली। एमएसएमई विकास संस्थान और एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार करने, राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन करने का सुझाव दिया।
संयुक्त निदेशक वीके वर्मा ने विभाग की योजनाओं की जानकारी और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। टेक्नोलॉजी सेंटर के उपमहाप्रबंधक एसके पोरवाल को निर्देश दिया कि बचा हुआ काम जल्द पूरा कराकर प्रशिक्षण शुरू करा दें। इस पर उपमहाप्रबंधक ने बताया कि कुछ भारी मशीनें लगनी हैं। अन्य सभी काम हो चुके हैं। छोटी मशीनों के जरिये प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिए गए हैं। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, अजय बाजपेयी, एसके पांडेय, राजेश कुमार, नीरज कुमार, एसके गुप्ता, केपी शील, अविनाश कुमार आदि मौजूद रहे।