लाहौल में शहीद हुआ कन्नौज का जवान, शहादत की सूचना मिलने पर परिवार में शोक की लहर

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तिर्वा के रहने वाले सेना के जवान गोपाल शुक्ला देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। बुधवार को सैन्य अधिकारियों ने भाई को फोन पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक गांव पहुंचने की संभावना है।

सूचना मिलने पर शाम को तिर्वा एसडीएम जयकरन, ठठिया एसओ राज कुमार सिंह शहीद के घर जाकर परिजन को ढांढस बंधाकर प्रशासन स्तर पर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। परिजन से शहीद के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी ली। हरिओम ने गांव में अंतिम संस्कार करने की बात कही। इस पर अंतिम संस्कार स्थल पर सफाई व्यवस्था शुरू कर दी गई।

शाम तक पार्थिव शरीर पहुंचने की उम्मीद

शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। हरिओम ने बताया तीन साल पहले गोपाल की शादी आरजू शुक्ला से हुई थी। उसके एक साल की बेटी है। मंगवार शाम को गोपाल ने फोन पर भाई से बातकर परिवार के कुशलता की जानकारी ली थी। जल्द ही घर आने की बात भी कही थी। करीब एक साल से गोपाल घर नहीं आ पाए थे।

वर्ष 2010 में सेना में भर्ती हुए थे रामऔतार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की तिर्वा तहसील क्षेत्र के औसेर पुलिस चौकी क्षेत्र के मवइया-सरसई गांव निवासी 31 वर्षीय गोपाल बाबू पुत्र रामऔतार शुक्ला वर्ष 2010 में सेना में भर्ती हुए थे। इस समय उनकी तैनाती लाहौल के पटसेउ में में थी।