बंगाल चुनाव के बाद हिंसा पर कंगना ने ममता के लिए कहा था- वो रावण नहीं, खून की प्यासी ताड़का है

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)ट्विटर ने एक्ट्रेस कंगना रनोट का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। ट्विटर का कहना है कि कंगना ने नियम तोड़े हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही केंद्र सरकार से बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की थी। उन्होंने बीजेपी की महिला नेता की फोटो शेयर कर यह दावा भी किया था कि टीएमसी के लोगों ने उसका गैंगरेप किया है।

बंगाल चुनाव के बाद हिंसा पर कंगना ने एक ट्वीट में ममता बनर्जी की तुलना ताड़का से करते हुए लिखा था, ‘मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था, जिसने दुनिया का सबसे सम्पन्न देश बनाया। वह ग्रेड एडमिनिस्ट्रेटर, स्कॉलर और वीणा वादक था। वह तो खून की प्यासी राक्षसी ताड़का है, जिन्होंने उसे वोट दिया। तुम्हारे हाथ भी खून से सने हुए हैं।’

वीडियो में रोती हुई नजर आईं कंगना
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में कंगना रोती हुई नजर आई थीं। वे कह रही थीं, ‘दोस्तों, हम सब देख रहे हैं कि बंगाल से बहुत ही डिस्टर्ब करने वाली खबरें आ रही हैं। वीडियो आ रहे हैं और फोटोज आ रहे हैं। लोगों के मर्डर हो रहे हैं, गैंगरेप हो रहे हैं। घरों को जलाया जा रहा है और कोई भी लिब्रल कुछ नहीं कह रहा है।’

कंगना ने वीडियो में कहा, ‘ये बहुत ज्यादा अननेचुरल है, जिस तरह से चीजें हो रही हैं। अपनी सरकार, जिसकी मैं बहुत बड़ी सपोर्टर हूं, उनसे कहना चाहती हूं कि मैं बहुत ज्यादा निराश हूं। जो वहां पे खून की नदियां बह रही हैं तो आप लोग धरना करना चाहते हैं, इसकी कड़ी निंदा करना चाहते हैं। क्यों डर गए हैं देशद्रोहियों से इतना? देशद्रोही ये देश चलाएंगे क्या?’

एक्स्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे पता है कि वो बहुत शोर करते हैं। इंटरनेशनल दबाव है। हम लोग बुरी तरह से फंसे हुए हैं। लेकिन अब इस वक्त पर जब प्रेसिडेंट रूल की जरूरत है। जवाहरलाल नेहरू ने 12 या 8 बार प्रेसिडेंट रूल लगाया था। इंदिरा गांधी ने 50 बार लगाया था। मनमोहन सिंह ने 10-12 बार लगाया था। तो हम किससे डर रहे हैं। इस देश को क्या ये देशद्रोही चलाएंगे? और मासूमों की हत्या होगी और हम सिर्फ धरना देंगे? मैं अपनी सरकार को कहना चाहूंगी कि प्लीज जल्दी से जल्दी ये नरसंहार रोकिए और कड़ा से कड़ा कदम लीजिए।’

कंगना ने दावा किया है कि कोई भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म इस मुद्दे को कवर नहीं कर रहा है। साथ ही कहा, ‘समझ नहीं आ रहा है कि इनकी इंडिया के लिए क्या कॉन्सपिरेसी है? क्या करना चाहते हैं वो हमारे साथ। क्या हिंदू खून इतना सस्ता है या कोई बहुत बड़ी कॉन्सपिरेसी का हम शिकार हो रहे हैं।’

कंगना ने ट्विवर पर भी निशाना साधा
कंगना ने ट्विटर की कार्रवाई का जवाब देते हुए कहा है, ‘ट्विटर ने मेरा पॉइंट साबित कर दिया है कि वे अमेरिकी हैं और जन्म से गोरे (व्हाइट) लोगों को लगता है कि वे किसी ब्राउन को गुलाम बनाने के हकदार हैं। वे बताना चाहते हैं कि आपको क्या सोचना चाहिए और क्या बोलना चाहिए। किस्मत से मेरे पास कई प्लेटफॉर्म हैं जहां मैं अपनी आवाज उठा सकती हूं। सिनेमा भी इनमें से एक है। लेकिन मेरा दिल इस देश के लोगों के लिए दुखी होता है जिन्हें टॉर्चर किया गया, गुलाम बनाया गया और सैंकड़ों सालों तक सेंसर किया गया। यह तब अब तक बंद नहीं हुआ है।’

कंगना के खिलाफ बंगाल में केस दर्ज
बंगाल में कंगना के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। एडवोकेट सुमीत चौधरी ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा को ई-मेल भेजकर एक्ट्रेस की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कंगना के ट्वीट लगातार बंगाल की जनता का अपमान कर रहे हैं, जिनसे वहां के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। कंगना अपने इरादे को पूरा करने के लिए बंगाल की जनता को भड़का रही हैं।

TMC की जीत के बाद विवादित ट्वीट किया था
इससे पहले राज्य में तृणमूल कांग्रेस की चुनावी जीत के बाद कंगना ने अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि वहां बांग्लादेशी और रोहिंग्या की संख्या ज्यादा है। इससे साफ नजर आता है कि हिंदू बहुमत में नहीं हैं। जबकि डेटा बंगाली मुसलामानों को पूरे भारत में सबसे गरीब और वंचित बताता है। उन्होंने यह भी लिखा था, ‘अच्छा है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है।’