कंगना रनोट की खिंचाई:एक्ट्रेस ने किया हमास पर इजरायल के हमले का समर्थन

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कंगना रनोट ने इजरायल द्वारा हमास पर किए गए हमले की तारीफ की है, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनके लिए बददिमाग, इस्लामोफोबिक और कुंठित जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। खास बात यह है कि उनकी यह आलोचना ट्विटर पर हो रही है, जिसने कुछ दिनों पहले ही उनका अकाउंट सस्पेंड किया था। लोगों ने उन्हें इतना भला-बुरा कहा कि एक बारगी वे ट्विटर पर ट्रेंड भी कर गईं।

कंगना ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा?
कंगना ने अपनी सोशल मीडिया स्टोरी में लिखा है, “अपने देश और लोगों को कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद से बचाने के लिए यह हर देश का मौलिक अधिकार है। भारत इजरायल के साथ खड़ा है। जिन्हें लगता है कि आतंकवाद का जवाब धरना और कड़ी निंदा करके देना चाहिए, उन्हें इजरायल से सीखना चाहिए।”कंगना ने आगे लिखा है, वे आतंकवाद फैलाएंगे। अगर आप मजबूती से जवाब देंगे तो वे रोना रोएंगे और विक्टिम बन जाएंगे। अगर आप सिर्फ धरना देंगे तो वे आपकी संसद और फाइव स्टार होटल्स पर हमला करेंगे। यह आपके लिए भी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने किया लिखा?
एक यूजर ने लिखा है, “क्या बददिमाग, कुंठित और इस्लामोफोबिक कंगना रनोट जानती हैं कि असली आतंकवाद क्या है? रमजान की सबसे पाक रात लैलत-अल-कद्र में 300 रोजेदार लगातार घायल हुए थे और इस मूर्ख के लिए निहत्थे रोजेदार क्रूर आतंकवादी थे? वाह।”एक यूजर ने लिखा है, “कंगना मुझे नहीं लगता कि तुम्हे फिर कभी आतंकवाद के बारे में बात करनी चाहिए, क्योंकि यह पाखंड है। तुमने आज जो चीजें पोस्ट की हैं, वे आतंकवाद, नाजीवाद और हत्याओं की तरह तुम्हारा मैल दिखाती हैं। जो तुमने कहा, वही आतंकवाद भी कहेगा। तुम्हे शर्म आनी चाहिए कि तुम मासूमों की हत्या करने वालों का समर्थन कर रही हो। इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम किसे जमीन का हकदार बता रही हो, बल्कि इससे पड़ता है कि तुम बेगुनाहों की हत्याओं को सही बता रही हो। थू है तुम पर।”