1051 किलो का केक…फूलों से सजा मंदिर, काशी में ऐसे मना काशी के कोतवाल का बर्थडे

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की जयंती बेहद धूमधाम से मनाई गई. बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में उनके जयंती पर विशेष श्रृंगार और पूजा के साथ 1051 किलो का केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया. खास बात यह रही कि यह केक काजू, किसमिस, बादाम और फलों से बनाया गया था. इस केक को बड़े से टेबल पर लगाया गया और फिर भक्तों ने हर हर महादेव के जयघोष के बीच इसे काटकर उत्सव मनाया गया.

मंदिर के महंत परिवार से जुड़े सुमित ने बताया कि हर साल भक्तों के द्वारा केक काटकर बाबा के जन्मदिन का उत्सव मनाया जाता है. करीब 14 साल पहले 51 किलो के केक से इसकी शुरुआत हुई थी. फिर साल दर साल भक्तों के सहयोग से कटने वाले इस केक का साइज और वजन बढ़ता गया.

सिंदूर लेपन के बाद हुआ श्रृंगार
बताते चलें कि हर साल मार्गशीष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव की जयंती मनाई जाती है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में काशी में स्थित काल भैरव मंदिर में सिंदूर लेपन होता है. उसके बाद विशेष श्रृंगार के बाद मंगला आरती होती है.

लाखों भक्तों ने किया दर्शन
इसके बाद भक्तों के लिए भगवान काल भैरव का दरबार खोल दिया जाता है.मंगलवार को उनके जयंती के अवसर पर पूरे दिन मंदिर में भक्तो की भीड़ लगी रही. यह क्रम देर रात तक जारी रहेगा. माना जा रहा है देर रात तक लाखों भक्त बाबा दरबार में मत्था टेकेंगे.