जयपुर।(www.arya-tv.com) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हाथ पकड़ कर ऊपर किया. दोनों के हाथ इस तरह पकड़ कर नड्डा ने उन हजारों सवालों का एक साथ जवाब दे दिया, जिनका इंतजार राजस्थान में लाखों बीजेपी कार्यकर्ता और नेता कई महीनों से कर रहे थे।
नड्डा ने दोनों के हाथ पकड़ राजस्थान बीजेपी में कलह खत्म करने का संदेश दिया. इसके जरिये नड्डा ने संदेश दिया पार्टी में एकजुटता का। वसुंधरा राजे और पूनिया के बीच सुलह का. नड्डा ने दोनों के गुटों को भी संदेश दिया कि एक दूसरे के खिलाफ हाथ मत उठाइये बल्कि एक दूसरे से हाथ मिलाइये. वैसे सिर्फ इन दो नेताओं के ही नहीं गुलाबचंद कटारिया, राजेन्द्र राठौड़, गजेन्द्र सिंह शेखावत और ओम प्रकाश के हाथ भी इसी तरह एक दूसरे से पकड़वा कर ऊपर करवाये।
वैसे ऐसी ही एक तस्वीर दो साल पहले कांग्रेस में भी सामने आई थी जब राहुल गांधी ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट के हाथ पकड़ कर दोनों में सुलह और एकजुटता का संदेश दिया था।
ये नौबत तब आई थी जब गहलोत और पायलट दोनों सीएम की कुर्सी के लिए अड़ गए थे. हालांकि ये एकजुटता महज डेढ़ साल ही चल पाई। उसके बाद पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी।