(www.arya-tv.com) यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल से किया जाएगा। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया हो, वे परीक्षा देने जाने से पहले इस बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें। एग्जाम के लिए क्या गाइडलाइंस हैं, इनके बारे में पता कर लेंगे तो आसानी रहेगी।
बता दें कि ये एक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है जिसका आयोजन ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाता है। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स को विभिन्न सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलता है। ये स्टेल लेवल की परीक्षा है जो हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं में आयोजित होगी।
परीक्षा से संबंधित जरूरी गाइडलाइंस
- ये परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसकी अवधि होगी दो घंटा तीस मिनट।
- इसमें मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस पूछे जाएंगे।
- एग्जाम में कुल 100 ऑब्जेक्टिव क्वैश्चन आएंगे।
- सही आंसर देने पर 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब देने पर एक अंक कट जाएगा।
- अगर जवाब नहीं देते हैं तो कोई अंक न मिलेगा और न ही कटेगा।
- एग्जाम के एडमिट कार्ड 27 जुलाई को जारी हो गए थे। अभी तक डाउनलोड न किए हों तो jeecup.admissions.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर लें।
- एडमिट कार्ड के बिना केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- इसके साथ ही अपने साथ एक आईडी प्रूफ भी जरूर ले जाएं।
- ये दोनों दिखाकर ही आप केंद्र में प्रवेश पा सकते हैं।
- परीक्षा शुरू होने से कम से कम डेढ़ से दो घंटे पहले सेंटर पहुंच जाएं।
- एग्जाम देने से पहले सभी कैंडिडेट्स को बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसमें समय लगेगा। इसलिए समय से निकल जाएं।
- केंद्र पर आपको अपने कंप्यूटर की आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिस पर लॉगिन करके आप परीक्षा देंगे।
- अपने साथ केवल नीला और काला बॉल पेन ले जाएं। पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल भी रख सकते हैं।
- छोटी सी बोतल में जो ट्रांसपेरेंट हो उसमें सैनिटाइजर ले जा सकते हैं।
- इसके अलावा कोई भी वस्तु साथ लेकर न जाएं।