(www.arya-tv.com)कर्नाटक के कोडागु जिले के अवरेगुंडा गांव में दलदल में गिरे एक हाथी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी का बच्चा मिट्टी के दलदल में फंसा हुआ है और इस दलदल से बाहर आने की कोशिश कर रहा है।
जेसीबी की मदद से किया गया हाथी को रेस्क्यू
वन अधिकारियो को हाथी के फंसे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद टीम घटना स्थल पर पहुंची। वनअधिकारियों ने जेसीबी की मदद से काफी देर तक कई कोशिशों के बाद हाथी को दलदल से बाहर निकाला।
जेसीबी मशीन को हाथी ने शुक्रिया अदा किया
जैसे ही जेसीबी मशीन के जरिए हाथी को गड्ढे से बाहर निकाला. वह खुशी के मारे शुक्रिया अदा करने के लिए जेसीबी मशीन के पास आने लगा. यह वीडियो बेहद ही भावुक कर देने वाला है.
एएनआई ने जारी किया वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो एएनआई ने जारी किया है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाएगा कि कैसे जेसीबी मशीन की मदद से एक हाथी को बचाया गया.