जम्मू के नरवाल में 2 कारों में ब्लास्ट:20 मिनट में दो धमाके, 6 लोग घायल

# ## National

(www.arya-tv.com) जम्मू के नरवाल में शनिवार को लगातार दो धमाके हुए। इनमें 6 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस धमाकों की वजह पता करने की कोशिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA की टीम इन धमाकों की जांच करेगी। ये ब्लास्ट जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के दो दिन बाद हुए हैं। हालांकि, ब्लास्ट वाली जगह यात्रा से 58 किमी की दूरी पर है।

जम्मू के DIG शक्ति पाठक ने बताया कि नरवाल के यार्ड संख्या 7 में धमाके हुए हैं। दोनों धमाकों के बीच 20 मिनट का अंतर था। सूचना मिलते ही एसएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।रिपब्लिक डे और भारत जोड़ो यात्रा के चलते जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। धमाकों के बाद पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है। CRPF, सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और वाहनों की जांच की जा रही है।

राहुल की यात्रा की जम्मू में एंट्री
भारत जोड़ो यात्रा ने जम्मू-कश्मीर में गुरुवार शाम को लखनपुर के रास्ते कठुआ में एंट्री की। शुक्रवार सुबह राहुल ने कठुआ से जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर लगभग 21 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान बारिश भी हुई और राहुल रेनकोट में नजर आए। आज यात्रा का हॉल्ट रहेगा। चड़वाल में यात्रियों के रुकने का प्रबंध किया गया है। रविवार को हीरानगर से यात्रा शुरू होगी। 24 जनवरी को राहुल जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 26 जनवरी को यात्रा का हॉल्ट रहेगा।

सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया था अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में यात्रा की एंट्री से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था। इसमें राहुल को सलाह दी गई थी कि वह पैदल यात्रा न करें। अधिकारियों का कहना था कि यात्रा घाटी के कुछ ऐसे रास्तों से गुजर रही है, जो बेहद संवेदनशील हैं। राहुल की सुरक्षा की जिम्मेदारी कश्मीर पुलिस और CRPF को दी गई है।

फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना की
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राहुल गांधी की तुलना आदि शंकराचार्य से की है। उन्होंने कहा- सदियों पहले शंकराचार्य यहां आए थे। वह तब चले जब सड़कें नहीं थीं, लेकिन जंगल थे। वह कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर गए थे। राहुल गांधी दूसरे व्यक्ति हैं, जिन्होंने उसी कन्याकुमारी से यात्रा निकाली और कश्मीर पहुंच रहे हैं। अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि ये ‘राम’ और ‘गांधी’ का देश है।