वीसी विनय पाठक मामले में CBI ने पूरी की जांच:केस से जुड़े लोगों को भेजा जाएगा नोटिस

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) CBI ने वीसी विनय पाठक मामले अपनी प्राथमिक जांच पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, STF से मिले साक्ष्यों के आधार पर अब CBI आरोपी, वादी और गवाहों को नोटिस देकर बयान दर्ज करेगी। साथ ही इस केस से जुड़े इंदिरा नगर थाने और STF के विवेचकों के भी बयान लेगी।

कर्मचारियों के पहले दर्ज होंगे बयान

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जांच में सबसे पहले आगरा की डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। जहां वीसी विनय पाठक की नियुक्ति के दौरान कमीशनखोरी के आरोप लगे। इसके बाद कानपुर की सीएसजेएमयू और एकेटीयू के कर्मचारियों को को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। यहां वीसी विनय पाठक तैनात रहे और मुकदमा दर्ज होने के बाद उन पर आरोप लगने लगे।

इंदिरा नगर थाने में डेविड मारियो ने इंदिरानगर थाने में वीसी विनय पाठक और अजय मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच एसटीएफ पूरी करती इससे पहले ही प्रदेश सरकार ने इसकी सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी थी। सीबीआई ने छह जनवरी को मुकदमा दर्ज करने के बाद एसटीएफ से साक्ष्य व कई दस्तावेज लेकर जांच शुरू कर दी।

यह था मामला
29 अक्टूबर को इंदिरा नगर थाने में सीएसजीएमयू के कुलपति विनय पाठक और उनके करीबी अजय मिश्र के खिलाफ दर्ज इस मुकदमे की विवेचना के दौरान STF की तीन टीमों ने कई तथ्य जुटाए थे। CBI जांच की सिफारिश होते ही STF ने इस प्रकरण से जुड़े साक्ष्यों व बयानों की 103 पन्नों की फाइल तैयार कर ली थी। इस पूरी फाइल को भी सीबीआई को दिखा दिया गया। दो टीमों ने शुरू की जांच सीबीआई दिल्ली की दो टीमों ने जांच शुरू कर दी है। एक टीम का नेतृत्व डिप्टी एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं जबकि दूसरी टीम एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में साक्ष्य जुटायेगी। इसमें एक टीम दिल्ली लौट गई है कि जो वहां के अफसरों को अब तब की प्रगति का पूरा ब्योरा देगी। उधर, दूसरी टीम ने एकेटीयू और आगरा यूनिवर्सिटी से जुड़े कई दस्तावेजों पर अपनी जांच शुरू कर दी।