जल जीवन मिशन ने पहुंचाया 44 लाख ग्रामीण परिवारों के घर तक नल से जल

# ## National

(www.arya-tv.com) जल जीवन मिशन के जरिए ग्रामीण आबादी खासकर आधी आबादी (महिला वर्ग) को पानी के लिए होने वाली कठिनाईयों से मुक्ति मिल रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम ने प्रदेश की करीब कए करोड़ 22 लाख परिवारों को उनके घर नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है।

बीते 16 माहों में 43 लाख 80 हजार 250 ग्रामीण परिवारों तक पेयजल की सुविधा दिया जाना सुनिश्चित किया गया हे। 3782 ग्रामों में शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन से जल की व्यवस्था की जा चुकी है। स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी जल उपलब्ध कराया जा रहा है।