इजराइल-फिलिस्तीन के बीच मिस्र ने कराया सीजफायर

# ## International

(www.arya-tv.com) इजराइल और फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद संगठन के बीच मिस्र ने सीजफायर कराया है। हफ्ते भर तक चली हिंसा में फिलिस्तीन के 33 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें 12 आम नागरिक भी शामिल थे। इस सीजफायर को लेकर अमेरिका और UN ने मिस्र को धन्यवाद दिया।

इजराइल के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जाकी हनेगबी ने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी के प्रयास अहम रहे हैं। सीजफायर में सिर्फ मिस्र नहीं बल्कि अमेरिका के अधिकारियों ने भी अहम भूमिका निभाई। वहीं, इजराइल सीजफायर के बावजूद गाजा के पास के इलाकों से इजराइलियों को निकाल रहा है। उन्हें होटल, हॉस्टल और गेस्ट हाउस में रखा जा रहा है। डिफेंस मिनिस्टर योआव गैलांट ने बताया कि ये काम एक ऑपरेशन के तहत किया जा रहा है। जिसे ‘गस्ट ऑफ विंड’ नाम दिया गया है।

पिछले एक हफ्ते में इस्लामिक जिहाद संगठन ने इजराइल पर हजार से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। इसके चलते कई इजारलियों को बंकरों में पनाह लेनी पड़ी थी। मिस्र के टीवी चैनल अल-कहेरा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीजफायर रात 10 बजे से लागू हुआ।

जब तक इजराइल हमला नहीं करेगा हम भी शांत रहेंगे
सीजफायर को लेकर फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद संगठन ने कहा कि हम इस सीजफायर का पालन करने की घोषणा करते हैं। इसे तब तक मानेंगे जब तक इजराइल हमला नहीं करता है। इजराइल ने अटैक किया तो हम भी शांत नहीं रहेंगे।

इजराइल की मिलिट्री ने अलजजीरा को बताया की वो सीजफायर का आंकलन कर रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री नेतन्याहू और डिफेंस मिनिस्टर योआव गैलांट भी शामिल होंगे। इस दौरान मिलिट्री के इंटेलिजेंस अधिकारी दोनों को सिचुएशन की पूरी जानकारी देंगे।

इजराइल की एयर रेड से शुरू हुई हिंसा
मंगलवार को इजराइल की एयर रेड में इस्लामिक जिहाद के 3 टॉप कमांडर मारे गए थे। इसके बाद बदले की कार्रवाई में फिलिस्तीन की तरफ से लगातार रॉकेट दागे गए थे। इसमें इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों के अलावा आम लोगों की भी जान गई थी। कई घर भी तबाह हुए थे। वहीं, इस्लामिक जिहाद के फायर किए गए रॉकेट में एक 80 साल की इजराइली महिला की भी मौत हो गई। हमले के दौरान महिला अपने विकलांग पति की मदद कर रही थी।