क्या ये CCTV कैमरा घर की सेफ्टी के लिए है बेस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

# ## Technology

(www.arya-tv.com) Kent ने हाल ही में होम सिक्योरिटी कैमरा लॉन्च किया है। इसकी कीमत 4,450 रुपये है। Kent ने कार सिक्योरिटी कैमरे के बाद HomeCam 360 कैमरे को लॉन्च किया है। जो कि पॉकेट फ्रेंडली प्राइस में पेश किया गया है। लेकिन ऐसा kent CamEye Home 360 में ऐसा क्या खास है, जो इसे मार्केट में मौजूद दूसरे सिक्योरिटी कैमरे से अलग बनाता है। क्या kent CamEye Home 360 को खरीदना एक सही फैसला होगा।

कैमरा

Kent CamEye HomeCam 360 में एक 2MP का कैमरा दिया गया है। यह फुल एचडी 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। कैमरे की क्वॉलिटी काफी अच्छी है। बाकी कैमरी की क्वॉलिटी आपके इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी निर्भर करेगी।

Kent CamEye HomeCam 360 एक कॉम्पैक्ट CCTV कैमरा है। यह मल्टीपर्पज यूज जैसे टू-वे कॉलिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। साथ ही यह एक बजट CCTV कैमरा है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है और अच्छे फीचर्स के साथ वीडियो कॉलिंग वाला CCTV कैमरा चाहते हैं, तो Kent CamEye HomeCam 360 एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।